इन दिनों ऐसे मामले काफी आ रहे हैं जिनमें लोग शिकायत करते हैं कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे चोरी कर लिए गए। जबकि उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं किया था। इस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उनके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई कॉल। पता भी तब चलता है, जब बैंक स्टेटमेंट चेक किया जाता है। ऐसे फ्रॉड में स्कैमर्स आधार कार्ड की मदद से लोगों का अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आधार को सुरक्षित रखें ताकि स्कैमर आपके आधार कार्ड तक पहुंच न बना पाएं और आपका पैसा बैंक अकाउंट में सुरक्षित रहे।
Silver Price Journey: 1 से 2 लाख होने में लगे 14 महीने, एक ही महीने में 2 से बढ़कर 3 लाख हुआ भाव, ऐसे बढ़ रही चांदी
आधार कार्ड से कैसे होती है धोखाधड़ी
आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है। यह 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर है। इसमें व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि) और बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन यानी आंखों की स्कैनिंग और चेहरे का फोटो) होती है। ज्यादातर ठगी बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर की जाती है। ये ठग आधार सेवा केंद्र से जुड़े होते हैं या यहां तक इनकी पहुंच होती है। वहां ये शख्स की फिंगरप्रिंट और आंखों की जानकारी चुरा लेते हैं। इसके बाद वे उस शख्स के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा देते हैं।
कैसे रखें आधार कार्ड को सेफ?
आधार कार्ड को सेफ रखने के लिए इसे लॉक रखना बेहद जरूरी है। UIDAI के बायोमैट्रिक लॉकिंग फीचर की हेल्प से आप इसे ठगों की पहुंच से दूर रख सकते हैं। जब आप इस डिजिटल लॉक को एक्टिव या इस फीचर को ऑन करते हैं, तो आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे कि फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और चेहरे का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद जब तक आप नहीं चाहेंगे कोई भी इस डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आधार कार्ड लॉक करके ना केवल इसके डेटा की सुरक्षा बढ़ती है बल्कि आपके नाम से जारी एक सरकारी डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल भी नहीं हो पाता।
कैसे करें आधार कार्ड को लॉक?
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर My Aadhaar ऑप्शन में दिए Aadhaar Services सेक्शन में जाएं। फिर यहां नीचे की ओर दिए Lock/Unlock Biometrics विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर (UID) और उनके नीचे दिया कैप्चा डालें। फिर नीचे लिखे Login With OTP पर क्लिक कर OTP जनरेट करें।
- आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। अब OTP और अपनी पसंद का पासवर्ड डालें।
- Enable Biometric Locking के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक करें और Enable बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो गई है।
क्या है फायदा?
आधार कार्ड के लॉकिंग फीचर को ऑन करने से आपके आधार की डिटेल्स का कोई भी ठग इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसे में वह ठग ना तो आपके नाम से नया सिम ले पाएगा और ना ही बैंक में KYC करवा पाएगा। यह सब सिर्फ तभी होगा जब आप उस लॉक को बंद करेंगे। इस तरह से आप ठगों के ठगी करने के सभी रास्ते बंद कर देंगे।














