• Entertainment
  • अक्षय कुमार कार एक्सीडेंट: ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर, भाई ने कहा- हम गरीब हैं, हमारी मदद कीजिए

    हाल ही अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली गाड़ी का जुहू इलाके में रात करीब 8.30 बजे एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। वहीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    हाल ही अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली गाड़ी का जुहू इलाके में रात करीब 8.30 बजे एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। वहीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और इसी बीच ऑटो रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने इलाज में आर्थिक मदद मांगी है। समीर बताया कि उसके भाई की हालत बहुत गंभीर है।

    घटना सोमवार, 19 जनवरी रात 8:30 बजे की है। जुहू इलाके में मुक्तेश्वर रोड पर गंभीर एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा के बीचे अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली इनोवा और मर्सिडीज चल रही थीं। तभी मर्सिडीज ने अक्षय की इनोवा को टक्कर मारी और वो आगे चल रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराई। टक्कर बहुत जोरदार थी और ऑटो रिक्शा बुरी तरह पलट गया और पूरी तरह टूट गया। वहीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हालत गंभीर है।

    सोमवार रात 8:30 बजे की घटना, रिक्शा ड्राइवर के भाई ने बताया

    मोहम्मद समीर ने अब भाई के इलाज में आर्थिक मदद और टूटे ऑटो रिक्शा का मुआवजा मांगा है। समीर ने ‘एएनआई’ से बातचीत में बताया, ‘सर ये 8-8:30 बजे की घटना है। आगे रिक्शा था मेरे भाई का। पीछे अक्षय कुमार की इनोवा थी। उसके पीछे ही मर्सिडीज थी। मर्सिडीज ने इनोवा को ठोका और इनोवा उड़के रिक्शे पर सीधा गिरी। उसमें मेरा भाई दब गया। एक पैसेंजर और था, वो भी दब गया। पूरा रिक्शा टूट गया। मेरे भाई की हालत बहुत सीरियस है सर।’ समीर ने बताया कि पुलिस भी उन्हें बाहर भगा रही है और मदद नहीं कर रही रही।’

    भाई का सही से इलाज हो, हम गरीब हैं और टूटे रिक्शे का मांगा मुआवजा

    अब मांग क्या है? इस बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद समीर ने कहा, ‘मेरी यही मांग है कि मेरे भाई का अच्छा इलाज हो जाए। अच्छी दवाई-इलाज हो जाए और रिक्शे की भरपाई हो जाए। बस और हमें कुछ नहीं चाहिए। भाई का बस अच्छा इलाज हो जाना चाहिए। उसको क्रिटी केयर अस्पताल लेकर गए हैं। हम लोग रिक्शे वाले हैं, गरीब आदमी हैं। इतना हम लोग नहीं कर पाएंगे सर। हालत ज्यादा सीरियस है। हमारे भाई का इलाज हो जाए बस। और हमको कुछ नहीं चाहिए।’

    मर्सिडीज के ड्राइवर के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज, जांच जारी

    इस मामले में जुहू पुलिस ने अक्षय कुमार की मर्सिडीज के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और हाई स्पीड से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है। ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए), और 125(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल के साथ वापस घर लौट रहे थे। वो हाल ही विदेश से वापस आए थे। दोनों आगे चल रही दूसरी गाड़ी में सवार थे।

    एक्सीडेंट के वीडियो वायरल, अक्षय का अभी तक कोई बयान नहीं

    सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इनमें अक्षय की गाड़ी इनोवा ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटी हुई दिख रही है। अब देखना यह होगा कि अक्षय कुमार की तरफ से ऑटो रिक्शा ड्राइवर को क्या मदद मिलती है। वैसे, इस मामले में अभी अक्षय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।