• National
  • ‘सड़कें जान ले रही हैं, पुल जिंदगी छीन रहे हैं…’ नोएडा में इंजीनियर की मौत पर राहुल गांधी बुरी तरह भड़के

    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर एक इंजीनियर की मौत होने की घटना के बाद सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहरी इलाकों में व्यवस्था के पतन का मुख्य कारण जवाबदेही नहीं होना है। बता दें कि बीते


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर एक इंजीनियर की मौत होने की घटना के बाद सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहरी इलाकों में व्यवस्था के पतन का मुख्य कारण जवाबदेही नहीं होना है। बता दें कि बीते शनिवार को इंजीनियर युवराज मेहता की कार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में एक नाले के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर के तहखाने के लिए खोदे गए पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। काफी कोशिश और मशक्कत के बाद भी युवराज की जान नहीं बचाई जा सकी।

    राहुल गांधी ने क्या कहा

    राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में सड़कें, पुल, आग, पानी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार और उदासीनता सभी जानलेवा बन गई हैं देश में शहरी पतन हो रहा है जो कि प्रौद्योगिकी या समाधानों की कमी के कारण नहीं, बल्कि यह जवाबदेही की कमी के कारण है।

    युवराज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला

    समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवराज की मौत दम घुटने से हुई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में हार्ट फेलियर/कार्डियक अरेस्ट को भी मौत का कारण बताया गया है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि युवराज की जान कार्डियक अरेस्ट के चलते गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है जब नोएडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। जिस बेसमेंट में युवराज की कार गिर गई थी, वहां पानी भरा हुआ था और वह पानी बर्फ की तरह ठंडा बताया जा रहा है। हादसे के बाद युवराज काफी देर तक ठंडे पानी में भीगा रहा।

    2 घंटे तक ठंडे पानी के संपर्क में रहने से तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई

    बताया जा रहा है कि वह लगभग दो घंटे तक पानी के बीच फंसी अपनी कार पर खड़ा रहकर मदद का इंतजार करता रहा। इस दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लंबे समय तक ठंडे पानी के संपर्क में रहने, अत्यधिक ठंड और मानसिक तनाव के कारण युवराज की तबीयत बिगड़ गई।

    आशंका जताई जा रही है कि मदद में हो रही देरी से वह घबराहट का शिकार हो गया और इसी घबराहट के बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने और हार्ट फेलियर दोनों कारण दर्ज किए गए हैं।

    युवराज के पिता ने क्या कहा?

    एएनआई से बात करते हुए पीड़ित के पिता राजकुमार मेहता ने कहा कि मेरा बेटा अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। मेरा बेटा मदद के लिए चिल्ला रहा था, लोगों से मदद मांग रहा था, लेकिन ज्यादातर लोग बस देखते रहे। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेरे बेटे ने अपनी जान बचाने के लिए दो घंटे तक संघर्ष किया। वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उसे बचा नहीं सके। उनके पास कोई गोताखोर नहीं था। इस पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही है

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।