• Entertainment
  • ‘कोहरा सीजन 2’ OTT रिलीज डेट का ऐलान, जानिए क्‍या है बरुण सोबती, मोना सिंह की वेब सीरीज की कहानी

    साल 2023 में आई क्राइम थ्र‍िलर वेब सीरीज ‘कोहरा’ आपको जरूर याद होगी। बरुण सोबती, सुरविंदर विक्‍की और हरलीन सेठी की इस सीरीज को ‘रॉटन टोमेटोज’ पर 100% रेटिंग मिली। IMDb पर भी 7.5 रेटिंग के साथ इसे खूब सराहा गया। अब इस हिंदी-पंजाबी सीरीज का सीक्‍वल ‘कोहरा सीजन 2’ आ रहा है। मेकर्स ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    साल 2023 में आई क्राइम थ्र‍िलर वेब सीरीज ‘कोहरा’ आपको जरूर याद होगी। बरुण सोबती, सुरविंदर विक्‍की और हरलीन सेठी की इस सीरीज को ‘रॉटन टोमेटोज’ पर 100% रेटिंग मिली। IMDb पर भी 7.5 रेटिंग के साथ इसे खूब सराहा गया। अब इस हिंदी-पंजाबी सीरीज का सीक्‍वल ‘कोहरा सीजन 2’ आ रहा है। मेकर्स ने नए पोस्‍टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है इस बार सीरीज में बरुण सोबती के साथ मोना सिंह भी नजर आने वाली हैं। कहानी एक नए मर्डर मिस्‍ट्री के इर्द-गिर्द रची गई है।

    कोहरा सीजन 2‘ का डायरेक्‍शन सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने किया है। इसे सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थारवानी ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स का दावा है कि सीजन 2 में कहानी दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा रोमांचित और भावुक करेगी। एक नए शहर में, नई मर्डर मिस्ट्री होगी, जिसके साथ जटिल मानवीय रिश्तों और समाज में वर्ग विभाजन, रुतबे का भी पुट होगा।

    ‘कोहरा सीजन 2’ रिलीज डेट

    OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix इंडिया ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते हुए घोषणा की कि ‘कोहरा सीजन 2’ अगले महीने 11 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी। इसके साथ मोना सिंह और बरुण सोबती का एक पोस्टर शेयर किया गया है। साथ में कैप्‍शन लिखा गया है, ‘धुंध में सच खो जाता है। आइए इस नए शहर में, सच को ढूंढें। कोहरा 2 देखें, जिसमें मोना सिंह और बरुण सोबती हैं, 11 फरवरी को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।’

    अमरपाल गरुंडी का ट्रांसफर, धनवंत कौर को करेंगे र‍िपोर्ट

    मेकर्स ने इंस्‍टा पोस्‍ट में दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर जहां सीरीज का पोस्‍टर है, वहीं दूसरी में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी (बरुण सोबती) का ट्रांसफर-अपॉइंटमेंट लेटर। उनका तबादला जगराना से दलेरपुरा पुलिस स्टेशन किया गया है। अब वह नए शहर में अपनी नई कमांडिंग अफसर, धनवंत कौर (मोना सिंह) के साथ काम करेंगे।

    ‘कोहरा सीजन 2’ की कहानी

    ‘कोहरा 2’ की कहानी एक और नई जटिल मर्डर मिस्ट्री पर है। इस बार लड़की की लाश मिलती है, जिसका बेरहमी से कत्‍ल किया गया है। हत्‍यारे ने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए हैं। यह लाश उस लड़की के भाई के घर में मिली है। यह केस दलेरपुरा पुलिस स्टेशन के इलाके में हुआ है, जहां अमरपाल गरुंडी का हाल ही तबादला हुआ है। वह अपनी नई सख्त मिजाज बॉस धनवंत कौर के साथ इस मर्डर केस की जांच में जुटता है। कहानी में धनवंत कौर और अरपाल की अलग-अलग निजी जिंदगी की मुश्‍क‍िलों की कहानी भी दिखाई जाएगी।

    सुदीप शर्मा बोले- हमने सच दिखाने की कोश‍िश की है

    मेकर्स की ओर से जारी बयान में ‘कोहरा सीजन 2’ के शो रनर और डायरेक्‍टर सुदीप शर्मा बताते हैं, ‘कोहरा सीजन 1 ने हमें लोगों के बीच, अतीत और वर्तमान के बीच शांत तनाव को समझने का मौका दिया। इस नए सीजन में भी, हमने पंजाब की जितनी हो सके उतनी असली तस्वीर दिखाने की कोशिश की है, जिसमें किरदार एक ऐसी सच्चाई से जुड़े हैं, जिसे हमने पूरे देश में होते देखा है। यह शो एक इमोशनल रोलर-कोस्टर है। बरुण और मोना ने बहुत बढ़िया काम किया है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्‍सुक हूं।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।