लश्कर तैयार कर रहा ‘पानी की फौज’
OSINT TV ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसमें वीडियो के साथ लिखा है कि ‘लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का सेक्रेटरी जनरल हरीश डार लश्कर के ट्रेनियों का निरीक्षण करते दिख रहा है और पूरे पाकिस्तान में चल रहे पानी में चल रही ट्रेनिंग की डिटेल दे रहा है। इस ट्रेनिंग में स्कूबा डाइविंग, प्रोफेशनल स्विमिंग, हाई स्पीड बोट हैंडलिंग और सोशल मीडिया ऑपरेशन आदि शामिल है।’
135 आतंकियों को पानी में दी जा रही ट्रेनिंग
इस वीडियो में डार ट्रेनियों से उन्हें मिली ट्रेनिंग को लेकर सवाल भी पूछ रहा है। वह यह भी सवाल कर रहा है कि क्या तुममे से किसी ने मार्शल आर्ट या सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है? बाद में लश्कर का एक और सरगना यह कहते सुना जा रहा है कि ‘पानी की फौज’तैयार हो रही है। उसने भारतीय मीडिया में इसको लेकर खबरें दिखाए जाने पर शेखी बघारते हुए कहा कि 135 नौजवानों को बोट चलाने की ट्रेनिंग दी गई है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए आतंकी
पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग आतंकी सरगना हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक संगठन है। 2008 के मुंबई हमलों में लश्कर और हाफिज का हाथ था। आज़ाद हिन्द ऑनलाइन इस वीडियो की वास्तविकता का स्वतंत्र रूप से पड़ताल नहीं कर सका है। लेकिन, यह भी तथ्य है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कोई न को लश्कर या जैश-ए-मोहम्मद का सरगना खुलेआम भारत-विरोधी भड़काऊ बयान देता नजर आया है।
पिछले साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 स्थानों पर आतंकवादी ठिकाने तबाह कर दिए। उनमें से बहावलपुर स्थित जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय भी शामिल था। बाद में पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तानी फौज और खुद आतंकी सरगनाओं ने टुकड़ों में कबूल किया कि भारतीय हमले ने उनका किस तरह से सत्यानाश किया है।













