नेट्स पर हार्दिक ने छक्के चौके उड़ाए
पहले टी20 मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने भारत के नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हार्दिक अपनी जोरदार हिटिंग से टीम के साथियों और हेड कोच गौतम गंभीर का मनोरंजन करते दिखे। हार्दिक पंड्या जब नेट्स पर आए तो उन्होंने स्टैंड्स में प्रैक्टिस देख रहे लोगों को साइड हट जाने का कहा। इसपर हेड कोच गौतम गंभीर ने उनसे पूछा- तुम कहां एम कर रहे हो? नॉर्थ विंग।
हार्दिक पंड्या ने इसके बाद जोरदार छक्के लगाए। उनका एक छक्का स्टेडियम के दूसरे टियर पर जाकर गिरा। इस छक्के की दूरी देखकर गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव हैरान रह गए। फिर सूर्या ने ऑलराउंडर शिवम दुबे के मजे लेते हुए कहा- ये दुबे, सेकेंड टियर पर मार दिया।
हार्दिक शानदार फॉर्म में चल रहे
हार्दिक पंड्या का हालिया फॉर्म दमदार रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे। आखिरी मुकाबले में उन्होंने 25 गेंदों पर 63 रन ठोके थे। विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 133 रनों की पारी खेली थी। उस पारी में हार्दिक के बल्ले से 11 छक्के निकले थे। फिर चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने 75 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप शुरू होने में अब लगभग 15 दिन का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक से ऐसे ही विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।














