ईशान किशन तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ईशान किशन तीसरे नंबर पर खेलेंगे। वह T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह आगे खेलने के हकदार हैं। मुझे लगता है कि नंबर 3 पर ईशान हमारा सबसे अच्छा ऑप्शन है।’
2023 में ईशान ने आखिरी मैच खेला था
सूर्यकुमार के बयान के बाद ईशान किशन की लगभग 26 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी पक्की मानी जा रही है। ईशान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था। इसके बाद से वह टीम से लगातार बाहर चल रहे थे। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप के लिए ईशान की भारतीय टीम में वापसी हुई है।
तिलक वर्मा पहले तीन मैच नहीं खेलेंगे
ईशान की भारतीय टीम में वापसी तो हो गई थी, लेकिन उनका टीम में जगह बनना तब तक मुश्किल था, जब तक पूर्व से स्थापित खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होकर प्लेइंग इलेवन से बाहर न जाएं। तिलक वर्मा का इंजरी की वजह से पहले तीन टी20 से बाहर होना ईशान के लिए लकी साबित हुआ है, और ईशान तिलक की जगह ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर के रूप में संजू सैमसन पहली पसंद हैं।
ईशान किशन मूल रूप से ओपनर हैं, लेकिन कई बार इंटरनेशनल स्तर पर भी मध्यक्रम में खेल चुके हैं। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए तीसरा नंबर उनके लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। 2021 में टी20 में डेब्यू करने वाले ईशान ने 32 मैचों की 32 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं।













