• Technology
  • ChatGPT से बात करने में लगता है डर? आ गया Signal वालों का सुरक्षित AI, कंपनी खुद भी नहीं पढ़ पाएगी आपकी सीक्रेट चैट

    AI चैटबॉट्स से बातचीत करते समय आपको भी डर लगता होगा कि कहीं ये बातचीत लीक न हो जाए। इसी डर को Signal मैसेंजर बनाने वाले इंजिनियर मॉक्सी मर्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) ने दूर किया है। उन्होंने दावा किया कि पहली बार AI पर्सनल चैटबॉट Confer को लॉन्च किया है। इस पर बातचीत पूरी तरह से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    AI चैटबॉट्स से बातचीत करते समय आपको भी डर लगता होगा कि कहीं ये बातचीत लीक न हो जाए। इसी डर को Signal मैसेंजर बनाने वाले इंजिनियर मॉक्सी मर्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) ने दूर किया है। उन्होंने दावा किया कि पहली बार AI पर्सनल चैटबॉट Confer को लॉन्च किया है। इस पर बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। यहां तक की कंपनी के सर्वर पर भी बातचीत का डेटा नहीं मिल सकेगा।

    मॉक्सी के मुताबिक, Confer ओपन-सोर्स AI असिस्टेंट है, यानी इसका पूरा कोड सबके लिए खुला है और कोई भी देख सकता है कि यह कैसे काम करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर की बातचीत एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहती है। Confer में लॉगिन पासवर्ड से नहीं, बल्कि PassKey से होता है। सर्वर के पास इस PassKey की कॉपी नहीं होती। इसका मतलब यह कि कंपनी खुद आपकी चैट नहीं पढ़ सकती। हैकर, पुलिस या सरकार की किसी एजेंसी तक भी यह डेटा नहीं पहुंच सकता है।

    सर्वर पर भी डेटा सुरक्षित

    आमतौर पर सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर सब कुछ देख सकते हैं, लेकिन Confer में ऐसा नहीं है। दावा किया गया है कि इसमें एक खास तकनीक इस्तेमाल हुई है जिसे ट्रस्टेड एग्जिक्यूशन एनवायरमेंट (TEE) कहते हैं। सरल तरीके से अगर इसे समझना हो तो यह एक ऐसा कमरा है, जिसके अंदर कोई ताकझांक नहीं कर सकता है।

    Signal जैसा अनुभव, चैट भी रहेगी सेफ

    Signal की तरह Confer में भी आपकी डिजिटल पहचान यानी ईमेल, IP एड्रेस से आपको जोड़ा नहीं जाता है। चैट कई डिवाइसेज पर सिंक हो सकती है, लेकिन बिना प्राइवेसी खोए। मॉक्सी का दावा है कि कई लोगों ने Confer पर खुलकर ऐसी बातें शेयर की हैं, जो वे ChatGPT जैसे प्लैटफॉर्म पर कभी नहीं करते, क्योंकि वहां उन्हें डर लगता है कि डेटा लीक न हो जाए।

    बड़े AI प्लैटफॉर्म्स के लिए चुनौती

    फिलहाल गूगल, OpenAI या माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े AI प्लैटफॉर्म एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन नहीं दे रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे किसी अपडेट के संकेत नहीं हैं। इन कंपनियों के पास कई कानूनी और बिजनेस कारण हैं, जिनकी वजह से यूजर डेटा पूरी तरह निजी नहीं रह पाता है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि Confer जैसे मॉडल्स के मार्केट में आने के बाद इन कंपनियों पर भी दबाव बन सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।