मालूम हो कि एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म के म्यूजिक के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का ऑस्कर जीता था। साथ ही ‘जय हो’ गाने के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का एकेडमी अवॉर्ड अपने नाम किया था।
राम गोपाल वर्मा ने किया था दावा
‘जय हो’ गाने को लेकर साल 2024 में राम गोपाल वर्मा ने दावा किया था कि सुखविंदर सिंह ने सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ पर काम करते समय ‘जय हो’ (स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए) कंपोज किया था। बाद में एआर रहमान ने इसे बेच दिया और सुखविंदर को 5 लाख रुपये दिए।’
रहमान की फिर होने लगी आलोचना
RGV का ये दावा फिर से वायरल होने लगा। इसे बढ़ा-चढ़ाकर शेयर किया जाने लगा और इसको लेकर एआर रहमान को फिर से घेरा जाने लगा। पर बता दें कि सुखविंदर ने इस बात से साफ इनकार किया था।
सुखविंदर ने बताई थी सच्चाई
सुखविंदर ने सच्चाई बताते हुए ‘HT सिटी’ से कहा था, ‘ये गाना एआर रहमान ने कंपोज किया है। मैंने सिर्फ इसे गाया है। राम गोपा वर्मा जी कोई छोटी हस्ती तो नहीं हैं। शायद उन्हें कुछ गलत जानकारी मिली होगी। गुलजार ने ये गीत लिखा था, एआर रहमान को ये पसंद आया। फिर उन्होंने इसे मुंबई के जुहू में मेरे स्टूडियो में कंपोज किया। उन्होंने सुभाष जी को ये गाना सुनाया। मैंने उस समय तक ये गाना नहीं गाया था।’
एआर रहमान का ‘कम्युनल’ वाला बयान
मालूम हो कि एआर रहमान ने बीते दिनों BBC Hindi से बात करते हुए कहा था कि उन्हें पिछले 8 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कम काम मिला है। ऐसा सांप्रदायिकता की वजह से हो सकता है। उनके इस बयान ने चौतरफा बहस छेड़ दी थी।














