• Technology
  • सोने-चांदी की तरह महंगे हाे रहे मोबाइल रिचार्ज! जून तक 15% और बढ़ सकता है मोबाइल डेटा और कॉलिंग का खर्चा

    भारत में जल्द ही कॉलिंग और मोबाइल डेटा महंगा हो सकता है। टेलीकॉम कंपनियां 15 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने वाली हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि एक्स पर किए जा रहे पोस्ट बता रहे हैं। IndianTechGuide नाम के एक्स हैंडल ने ट्वीट करके बताया है कि जून, 2026 तक टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भारत में जल्द ही कॉलिंग और मोबाइल डेटा महंगा हो सकता है। टेलीकॉम कंपनियां 15 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने वाली हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि एक्स पर किए जा रहे पोस्ट बता रहे हैं। IndianTechGuide नाम के एक्स हैंडल ने ट्वीट करके बताया है कि जून, 2026 तक टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों के मोबाइल का खर्च बढ़ जाएगा। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्सा दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि सुविधाएं घट रही हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है।

    15 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे रिचार्ज प्लान

    एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए जा रहे विभिन्न ट्वीट में कहा जा रहा है कि जियो, एयरटेल और VI अपने रिचार्ज प्लान में जून 2026 तक 15 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करने की योजना बना रहे हैं और अब वे हर दो महीने में कीमतें बढ़ा रहे हैं। उनके लिए यह एक आम बात की तरह हो गया है। एक्स यूजर ने लिखा है कि भारत में मोबाइल डेटा, आटा, चावल और सोना की तरह महंगा होता जा रहा है।

    फ्री का लालच देकर अब वसूल रहे भारी कीमत

    बता दें कि पहले जब टेलीकॉम कंपनियां भारत में आई थीं, तो उन्होंने लोगों को फ्री या बहुत सस्ते में डेटा का लालच दिया था। इसी वजह से भारत में 1.1 अरब से भी ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर हो गए हैं। जब मोबाइल इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, तब कंपनियां कीमतें बढ़ाकर अपना फायदा कर रही हैं।

    कंपनियों का कहना है कि 5G नेटवर्क लगाने में बहुत पैसा लग रहा है और उनका प्रति यूजर कमाई (ARPU) भी कम है। इस कारण उन्हें टैरिफ बढ़ाना पड़ रहा है। Jio , Airtel और Vi जैसी कंपनियां अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से दाम तय कर रही हैं। कंपनियों का कहना है कि यह उनके बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी है।

    लेकिन, अचानक से 15% टैरिफ बढ़ाना आम लोगों के लिए बहुत मुश्किल होगा। TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) जैसी सरकारी संस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है कि वे इस मामले में दखल दें। उन्हें कंपनियों के फायदे और ग्राहकों के हितों के बीच संतुलन बनाना होगा। अगर रिचार्ज प्लान की कीमतें ऐसी ही बढ़ती गईं तो वो दिन दूर नहीं, जब लोग फिर से अपने घर में लैंडलाइन का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। अभी तक कीमतें बढ़ने की खबरों पर टेलीकॉम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।