15 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे रिचार्ज प्लान
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए जा रहे विभिन्न ट्वीट में कहा जा रहा है कि जियो, एयरटेल और VI अपने रिचार्ज प्लान में जून 2026 तक 15 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करने की योजना बना रहे हैं और अब वे हर दो महीने में कीमतें बढ़ा रहे हैं। उनके लिए यह एक आम बात की तरह हो गया है। एक्स यूजर ने लिखा है कि भारत में मोबाइल डेटा, आटा, चावल और सोना की तरह महंगा होता जा रहा है।
फ्री का लालच देकर अब वसूल रहे भारी कीमत
बता दें कि पहले जब टेलीकॉम कंपनियां भारत में आई थीं, तो उन्होंने लोगों को फ्री या बहुत सस्ते में डेटा का लालच दिया था। इसी वजह से भारत में 1.1 अरब से भी ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर हो गए हैं। जब मोबाइल इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, तब कंपनियां कीमतें बढ़ाकर अपना फायदा कर रही हैं।
कंपनियों का कहना है कि 5G नेटवर्क लगाने में बहुत पैसा लग रहा है और उनका प्रति यूजर कमाई (ARPU) भी कम है। इस कारण उन्हें टैरिफ बढ़ाना पड़ रहा है। Jio , Airtel और Vi जैसी कंपनियां अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से दाम तय कर रही हैं। कंपनियों का कहना है कि यह उनके बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी है।
लेकिन, अचानक से 15% टैरिफ बढ़ाना आम लोगों के लिए बहुत मुश्किल होगा। TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) जैसी सरकारी संस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है कि वे इस मामले में दखल दें। उन्हें कंपनियों के फायदे और ग्राहकों के हितों के बीच संतुलन बनाना होगा। अगर रिचार्ज प्लान की कीमतें ऐसी ही बढ़ती गईं तो वो दिन दूर नहीं, जब लोग फिर से अपने घर में लैंडलाइन का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। अभी तक कीमतें बढ़ने की खबरों पर टेलीकॉम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है।














