• Sports
  • IND vs NZ 1st T20I: नागपुर पुलिस AI से संभालेगी 45,000 फैंस, जानिए किस तरह किया है इंतजाम

    नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत आज (21 जनवरी) से हो रही है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 45,000 दर्शक क्षमता वाले स्टैंड्स खचाखच भरे रहने की उम्मीद की जा रही है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत आज (21 जनवरी) से हो रही है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 45,000 दर्शक क्षमता वाले स्टैंड्स खचाखच भरे रहने की उम्मीद की जा रही है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का ट्रायल है। इसके चलते दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम इसे जीतने में लगाएंगी ताकि वर्ल्ड कप के लिए बढ़े हुए मनोबल से उतर सकें। इसके चलते भी सीरीज में भरपूर रोमांच आने की संभावना है, जिसका खुमार दर्शकों के सिर भी चढ़कर बोलेगा। इसके चलते नागपुर पुलिस ने स्टेडियम में किसी भी तरह की गड़बड़ी को संभालने के लिए कमर पूरी तरह कस रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी सहायता ली गई है। इसके जरिये पुलिस ने भीड़ का मैनेजमेंट और सुरक्षा लेयर तैयार करने का काम किया है।

    पहली बार इस्तेमाल हो रहा है देश में

    रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि देश में पहली बार सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के लिए AI की मदद ली जा रही है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब क्रिकेट फैंस मैच के रोमांच में डूबे होंगे तो AI कैमरे दर्शक स्टैंड्स में भीड़ में मौजूद एक-एक शख्स की हरकत की निगरानी करेंगे। इससे भीड़ में किसी तरह की गलत हरकत करने के इरादे से आए अपराधियों को काबू किया जा सकेगा। साथ ही यदि कोई शख्स किसी तरह छिपाकर कोई हथियार अंदर लाने में सफल हो गया तो वह भी पकड़ा जाएगा।

    क्रिमिनल डाटाबेस से जोड़े गए हैं कैमरे

    AI-पॉवर्ड कैमरों को स्टैंड्स में जगह-जगर दर्शकों के ऊपर लगाया गया है। इन्हें पुलिस के क्रिमिनल डाटाबेस से भी जोड़ा गया है। इससे कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड होगा, वो भीड़ के बीच में भी तत्काल पहचान में आ जाएगा। एआई उस क्रिमिनल की पहचान करते ही स्टेडियम में मौजूद पुलिस को सिग्नल देगा, जिससे वह व्यक्ति पकड़ा जाएगा।

    स्टेडियम पार्किंग में भी यूज किए जाएंगे एआई-कैमरे

    स्टेडियम की पार्किंग में भी एआई कैमरों की मदद से रियल-टाइम मैनेजमेंट किया जाएगा। नागपुर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर लोहित मातानी के मुताबिक,’एआई की मदद से मैच के दौरान पार्किंग में मौजूद वाहनों की रियल टाइम संख्या और बचे हुए स्थान की जानकारी मिल पाएगी। सारे कैमरे एआई इंस्पेक्टर टूल टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे, जो क्रिमिनल डाटाबेस की मदद से हजारों चेहरों को रियल टाइम स्कैन करके अपराधियों का पता लगा पाएंगे। इससे कोई भी अपराधी भीड़ के बीच में छिपकर पुलिस से नहीं बच पाएगा। साथ ही यदि किसी अपराधी के पास डंडा, चाकू या अन्य फायर आर्म्स होंगे तो उसे भी एआई तत्काल पहचानकर पुलिस को सूचित कर देगा। एआई भीड़ में हर तरह की संदिग्ध गतिविधि की निगरानी करेगा और पुलिस को उसकी जानकारी देगा। इससे हालात पर कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी।’

    18 साल पहले हुए था नागपुर में मैच के दौरान हादसा

    नागपुर में करीब 18 साल पहले क्रिकेट मैच के दौरान हादसा हुआ था। साल 2008 में मैच के दौरान हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि तब से स्टेडियम में बहुत सारे बदलाव हो चुके हैं। अब तक इस मैदान पर 7 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से 6 का आयोजन साल 2008 के बाद हुआ है। साथ ही 10 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच भी यहां खेले जा चुके हैं। इन 12 मैच में से भारत ने इस मैदान पर 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उसने न्यूजीलैंड को ही हराया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।