‘द 50’ के नए प्रोमो की शुरुआत आलीशान महल से होती है, जो बेहद कलरफुल है और काफी एंटीक चीजों से सजाया गया है। इंटीरियर काफी लुभाने वाला है। बैकग्राउंड में लायन की आवाज आती है, ‘यहां का बस एक ही नियम होगा कि यहां कोई नियम नहीं होगा।’ इस शो के दो रंग होगे- एक ड्रामा और एक हंगामा। साथ ही एक कोर्टयार्ड होगा, जहां पर टास्क होगा, और वहीं तय होगा कि कौन रहेगा और कौन बाहर जाएगा।
‘द 50’ में कंटेस्टेंट्स का होगा फेस ऑफ
बिग बॉस की तरह, इस शो में लायन कंटेस्टेटंस को कंट्रोल करेगा। और सभी पर नजर रखेगा। इसके अलावा, लायन की एक Den (गुफा) भी होगा, जहां कंटेस्टेटंस के बीच फेस-ऑफ होगा और उससे गेम में नया आयाम जुड़ेगा। हालांकि इसका होस्ट फराह खान हैं या फिर अजय देवगन, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है।
The 50 के कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर डेट-टाइम
शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक जिनके नाम सामने आए हैं, उसमें रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, मोनालिसा और विक्रांत, दिव्या अग्रवाल, फैसल शेख, करण पटेल शामिल हैं। इनके असावा कंटेंट क्रिएटर दुष्यंत कुकरेजा, अभिनेता-मॉडल रुद्र राणा, सेलिब्रिटी इंटरव्यूअर अहमद अल मरजूकी की भी चर्चा है। ये 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।














