‘धुरंधर’ के पास अब कमाई करने के लिए सिर्फ 2 दिन हैं। दरअसल, सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। यही नहीं, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और मल्टीपलेक्सेज को एक नियमों की लिस्ट थमा दी है, जिस कारण शुक्रवार से ‘धुरंधर’ के सारे शोज छिन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ‘बॉर्डर 2’ के लिए दो हफ्तों तक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में सारे शोज और मल्टीप्लेक्स में कम से कम 10-11 शोज मांगे गए हैं। ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम 3 घंटे 16 मिनट है, ऐसे में एग्जीबिटर्स यदि ये नियम मानते हैं तो उनके पास ‘धुरंधर’ दिखाने के लिए समय नहीं होगा।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 47 दिन में 828 करोड़ पार
Sacnilk के मुताबिक, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को 47वें दिन देश में 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले सोमवार को भी इसने इतनी ही कमाई की थी। वीकडेज में भी डेढ़ महीने पुरानी इस फिल्म ने मजबूत पकड़ बना रखी है। यह आगे 7वें हफ्ते में सबसे अधिक कमाई का नया रिकॉर्ड भी बनाने वाली है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब 47 दिनों में ‘धुरंधर’ ने कुल 828.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
- पहला हफ्ता – ₹207.25 करोड़
- दूसरा हफ्ता – ₹253.25 करोड़
- तीसरा हफ्ता – ₹172.00 करोड़
- चौथा हफ्ता – ₹106.50 करोड़
- पांचवां हफ्ता – ₹51.25 करोड़
- छठा हफ्ता – ₹26.35 करोड़
- सातवां हफ्ता – ₹11.65 करोड़ (5 दिन)
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन स्टारर ‘धुरंधर‘ ने 47 दिनों में ओवरसीज 293.90 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि देश में इसने 993.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। इस तरह देश और विदेश मिलाकर इसने 1287.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
| देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में: | वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में: |
|
|
‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
मंगलवार को प्रभास की ‘द राजा साब’ अब तक से सबसे बुरे हाल में रही। मारुति के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 12वें दिन तेलुगू और हिंदी मिलाकर महज 80 लाख रुपये कमाए। खराब हालत देख मलयालम, कन्नड़ और तमिल में फिल्म के शोज अब हटा दिए गए हैं। एक दिन पहले सोमवार को इसने 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 141.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 203.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में ही पस्त
दूसरी ओर, बीते शुक्रवार को ही रिलीज ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ की हालत पस्त है। वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ ने 5वें दिन 27 लाख रुपये कमाए हैं। जबकि पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ ने 47 लाख का बिजनस किया है। ‘हैप्पी पटेल’ ने पांच दिनों में 5.07 करोड़ रुपये और ‘राहु केतु’ ने 5.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।














