Hande Erçel ने वायरल स्क्रीनशॉट को फेक बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान की ओर इशारा कर लिखा हुआ है- ये अंकल कौन हैं? फिर लिखा है- मैं सिर्फ अपनी दोस्त अमीना खलील का वीडियो बना रही थी। मैं उनकी (शाहरुख खान) की फैन नहीं हूं।’
क्या है शाहरुख को अंकल कहे जाने वाला मुद्दा? कैसे हुई शुरुआत?
दरअसल, अमीना खलील जब स्टेज पर शाहरुख खान के साथ गईं, तो Hande Erçel वीडियो बनाने लगीं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि Hande Erçel शाहरुख खान की फैन हैं। एक फैन ने लिखा, ‘किंग अंकल का ऑरा कमाल का है। Hande Erçel को उस पल को कैप्चर करना ही पड़ा। सोशल मीडिया पर तो फिर Hande Erçel और शाहरुख खान की ही चर्चा होने लगी।
यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, एक्ट्रेस हांडे ने बताया फेक
X पर एक यूजर ने वायरल स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ‘शाहरुख खान सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवॉर्ड्स 2026 को होस्ट करने गए थे। तुर्की एक्ट्रेस हांडे एर्सेल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शाहरुख खान स्टेज पर थे। खबर फैली कि हांडे शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान को जानने से भी इनकार कर दिया और उन्हें अंकल कहकर बुलाया। यह पूरी तरह से एक पीआर फेलियर था।’ इसे देखते ही Hande Erçel ने तुरंत रिएक्ट किया और उसे फेक बताया। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी न तो शाहरुख को अंकल कहा और ना ही ऐसा कोई मैसेज पोस्ट किया।
फैंस ने ही हांडे एर्सेल की तारीफ
फैंस ने Hande Erçel की इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने समय रहते ही सब क्लियर कर दिया। बेशक, Hande Erçel ने शाहरुख को पहचानने से इनकार किया हो, पर एक्टर जब मेट गाला 2025 में गए थे, तो वहां भी विदेशी प्रेस के कुछ लोग शाहरुख को पहचान नहीं पाए थे। तब शाहरुख ने विनम्रता से जवाब दिया था कि मैं शाहरुख खान हूं।
कौन हैं तुर्की एक्ट्रेस Hande Erçel?
Hande Erçel तुर्की की पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने वहां की कई पॉपुलर फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। हांडे ने साल 2024 में फिल्म Intoxicated by Love से डेब्यू किया था। वह 32 साल की हैं। साल 2012 में हांडे एर्सेल ने अर्बेजान में हुए एक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं। Hande Erçel तुर्की की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं तुर्की एक्ट्रेस हैं।














