• Sports
  • ‘जहां चार यार मिल जाए’ टीम इंडिया का पुराना ‘गैंग’ दिखा एकसाथ, झूम उठे फैंस

    नई दिल्ली: क्रिकेट भारत में ऐसा धर्म है, जिसके अनुयायी क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजते हैं। क्रिकेट फैंस अपने स्टार क्रिकेटरों को भगवान की तरह ही हमेशा अपने दिल में भी रखते हैं। ऐसे में जब सालों बाद वो क्रिकेटर एकसाथ दिखाई देते हैं तो उन फैंस को पुराने दिनों जैसा ही अहसास होने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: क्रिकेट भारत में ऐसा धर्म है, जिसके अनुयायी क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजते हैं। क्रिकेट फैंस अपने स्टार क्रिकेटरों को भगवान की तरह ही हमेशा अपने दिल में भी रखते हैं। ऐसे में जब सालों बाद वो क्रिकेटर एकसाथ दिखाई देते हैं तो उन फैंस को पुराने दिनों जैसा ही अहसास होने लगता है। यही अहसास इंटरनेट पर एक सेल्फी के रूप में फैंस को क्रेजी बना रहा है, जिसमें 2000 के दशक की टीम इंडिया का पुराना ‘गैंग’ फिर एकसाथ दिखाई दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई इस सेल्फी में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा और अजीत अगरकर एकसाथ दिखाई दिए हैं। इस ‘रियूनियन’ ने क्रिकेट फैंस को पुरानी यादों में धकेल दिया है, जिसके चलते यह फोटो जमकर प्रशंसा पा रहा है।

    अंगद बेदी ने पोस्ट की है सेल्फी

    भारतीय टीम के इन दिग्गजों की रियूनियन की यह सेल्फी लीजेंडरी स्पिनर बिशन सिंह बेटी के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने पोस्ट की है, जिसमें स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर भी साथ दिखाई दे रहे हैं। बेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस सेल्फी के कैप्शन में लिखा,’डी बॉयज क्लब’। यह कैप्शन खुद ही इस फोटो में दिख रहे दिग्गजों की खासियत बयां कर रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस को साल 2000 की टीम इंडिया की यादों में धकेल दिया है।

    गोल्डन डेज वाली टीम इंडिया

    फैंस को ये फोटो देखकर वो टीम इंडिया याद आई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, आशीष नेहरा, जहीर खान, मोहम्मद कैफ समेत तमाम दिग्गजों की एक लंबी कतार थी। ये वो दिग्गज थे, जिनकी टीम इंडिया में मौजूदगी के चलते उन दिनों को क्रिकेट फैंस ‘गोल्डन डेज’ कहकर पुकारते हैं।

    फैंस ने याद किए 2,000 के दशक के अहम पल

    इस एक सेल्फी ने क्रिकेट फैंस को साल 2002 की नटवेस्ट ट्रॉफी जीत से लेकर साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक का अभियान और टी20 वर्ल्ड कप 2007 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक की ट्रॉफी जीत याद दिला दी है। फैंस ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए इन यादगार पलों को दोबारा रिकॉल किया है। अजीत अगरकर फिलहाल टीम इंजिया के चीफ सलेक्टर हैं तो आशीष नेहरा आईपीएल के दिग्गज कोच माने जाते हैं। युवराज सिंह अगली पीढ़ी के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। सहवाग कमेंट्री बॉक्स में अपनी हाजिरजवाबी के हुनर का सही उपयोग कर रहे हैं। इसी कारण इसे ‘सेल्फी फॉर द एजेज’ भी कहा जा रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।