उन्होंने कहा, ‘अगर आप कृष्णा के टीवी शो के फैन हैं, तो आप देखेंगे कि लेखक अक्सर उनसे ऐसी बातें कहलवाते हैं जिनसे मुझे अपमानित महसूस होता है। मैंने कृष्णा को सावधान रहने के लिए कहा है, लेकिन जब भी मैं कुछ ऐसा कहता हूं जिससे सुनीता नाराज हो जाती हैं, तो वह हमेशा गुस्सा हो जाती हैं। मुझे हमेशा यह पता नहीं होता कि कब वो नाराज हैं। मैं शांत रहने की कोशिश करता हूं लेकिन मेरे दोस्तों को भी ये बुरा लगता है।’
कृष्णा ने मामा गोविंदा पर क्या कहा!
हालांकि, जब कृष्णा से यह जानने की कोशिश की गई कि क्या यह सब सच है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए HT से कहा, ‘मैं गोविंदा मामा से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। वे एक महान इंसान हैं और उनकी सोच असाधारण है। शायद इसीलिए वे चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं। एक ही बात अलग-अलग लोगों को पॉजिटिव या मस्तीखोर लग सकती है, मैं इसे पॉजिटिव तरीके से ही लेता हूं।’
सुनीता आहूजा ने कहा था ‘मिट गईं दूरियां’
दिलचस्प बात यह है कि पहले एक बातचीत में सुनीता ने कहा था कि 2016 से परिवार के सभी लोगों के बीच जो खटास थी, वह अब सुलझ गई है। उन्होंने कहा, ‘कृष्णा मेरे साथ पले-बढ़े हैं, विनय, डम्पी और मेरे जीजा के बेटे के साथ। मेरे लिए वे सब मेरे बच्चे हैं। मैंने अतीत की सारी बातें भुला दी हैं। अब मैं बस यही चाहती हूं कि सभी बच्चे हंसें, खेलें और खुश रहें। मैं सभी को आशीर्वाद देती हूं।’













