क्या है पूरा मामला?
PCB द्वारा जारी इस प्रोमो वीडियो में पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी और क्रिकेट संस्कृति को दिखाया गया है। वीडियो के एक हिस्से में एक ऑस्ट्रेलियाई फैंस एक टैक्सी ड्राइवर के साथ बातचीत करता नजर आता है। जब वह फैंस जाने लगता है, तो ड्राइवर उसे रोककर उर्दू में कहता है, ‘हैंडशेक भूल गए आप, लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे।’ यह सीधा इशारा भारतीय टीम की उस हालिया नीति की ओर था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचों के बाद हाथ मिलाने से परहेज किया था।
क्यों हुआ था ‘हैंडशेक’ विवाद?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ न मिलाने का मुद्दा 2025 के एशिया कप के दौरान गरमाया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हाथ न मिलाने का फैसला किया था। सूर्यकुमार यादव ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह फैसला भारत में हुए आतंकी हमलों (पहलगाम हमला) के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए लिया गया था।
मार्केटिंग या विवाद को बढ़ावा?
खेल जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि PCB ने इस संवेदनशील मुद्दे का उपयोग अपनी सीरीज के प्रचार के लिए किया है ताकि सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी जा सके। वीडियो में पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा भी दिखाई दे रहे हैं, जो पर्यटकों का स्वागत करते नजर आते हैं।













