इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिल सकता है। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) का नंबर आता है। यह बात जेफरीज की भारत रक्षा मासिक रिपोर्ट से सामने आई है, जो 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले जारी की गई है। इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2027 को भारत के रक्षा क्षेत्र में फिर से मजबूती आने और इस रफ्तार के और तेज होने का समय बताया गया है।
बजट 2026 रविवार को पेश होगा, दिनांक और समय जान लीजिए, शेयर बाजार में क्या?
क्यों आएगी तेजी?
जेफरीज ने कहा, “HAL हमारा टॉप पिक है, इसके बाद BEL और डेटा पैटर्न्स आते हैं।” आने वाले बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए कैपेक्स पर बाजारों की खास नजर रहेगी। वित्तीय वर्ष 2026 के बजट अनुमान में डिफेंस कैपेक्स के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। इसमें से अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान ही 62% खर्च हो चुका था। यह पिछले चार साल के इसी अवधि में हुए खर्च की तुलना में काफी ज्यादा है, जो कि 41-54% के बीच था।
जेफरीज ने बताया कि रक्षा सचिव ने हाल ही में संकेत दिया है कि FY27 के रक्षा बजट में 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। भारत की रक्षा क्षेत्र की कहानी अब सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है। जेफरीज ने बताया कि इस साल अब तक रक्षा निर्यात वित्तीय वर्ष 2026 के 3.3 अरब डॉलर के लक्ष्य का 87% हासिल कर चुका है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है। भारत का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2030 तक रक्षा निर्यात को 500 अरब रुपये तक पहुंचाना है, जो वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के 236 अरब रुपये से दोगुना से भी ज्यादा है।












