पीएम मोदी पीछे हटाने का एक ही रास्ता
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि संविधान और लोकतंत्र को खत्म करो और आजादी से पहले का हिंदुस्तान बनाओ। ये राजा वाला राज लाना चाहते हैं जहां पर एक व्यक्ति सब कुछ निर्णय लेता था और जो भी वो करना चाहता था वो करता था इनको रोकने का एक ही तरीका है।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम सब एक साथ हो जाए क्योंकि ये डरपोक लोग हैं तो आप मनरेगा नाम देना चाहते हैं या कोई और नाम देना चाहते हैं तो आप ही निर्णय लेंगे कि उस योजना का नाम क्या होगा और कैस बनेगी कहां तक चलेगी। हमारे में एक कमी है वो एकता की कमी है। अगर हम एक हो जाएंगे तो पीएम मोदी पीछे हट जाएंगे और फिर से मनरेगा चालू हो जाएगा।
वे मजदूरों के साथ वही कर रहे जो किसानों के साथ कर रहे थे
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने “तीन काले कृषि कानून” लागू किए थे, लेकिन सरकार पर “हम सभी के एकजुट दबाव” के बाद किसानों ने उन्हें रोक दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी ने दबाव बनाया और कानूनों को रद्द करवाया।
वे मजदूरों के साथ भी वही कर रहे हैं जो उन्होंने किसानों के साथ तीन काले कृषि कानून लाकर किया था। उन्होंने आगे कहा कि नए कानून के तहत केंद्र सरकार काम और फंड के आवंटन का फैसला करेगी और भाजपा शासित सरकारों को हमेशा प्राथमिकता मिलेगी।
भाजपा चाहती है- गरीब अडानी-अंबानी पर निर्भर रहे
भाजपा चाहती है कि संपत्ति कुछ ही हाथों में रहे ताकि गरीब लोग अडानी-अंबानी पर निर्भर रहें, यही उनका भारत का मॉडल है। उन्होंने कहा कि वे ऐसा भारत चाहते हैं जहां राजा ही सब कुछ तय करे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें नए कानून का नाम याद नहीं आ रहा है और उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि वह क्या है।













