• International
  • दावोस में गर्लफ्रेंड केटी पेरी के साथ पहुंचे कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो, वायरल वीडियो से निशाने पर आए

    दावोस: पॉप स्टार केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस में हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस में बुधवार को दोनों एक वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गए। यह मामला ट्रूडो के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने और उनको


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दावोस: पॉप स्टार केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस में हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस में बुधवार को दोनों एक वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गए। यह मामला ट्रूडो के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने और उनको पेरी के समर्थन के लिए वहां मौजूद होने से जुड़ा है। ट्रूडो के कार्यक्रम में पेरी के पहुंचने पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    वर्कप्लेस में लैंगिक समानता पर काम करने वाले संगठन द फीमेल कोशिएंट ने इक्वालिटी लाउंज में पेरी और ट्रूडो का एक वीडियो शेयर किया। यह एक ऐसी जगह है, जिसे संगठन फोरम में लैंगिक भेदभाव, वेतन अंतर और महिलाओं के नेतृत्व पर चर्चा को उजागर करने के लिए होस्ट करता है। द फीमेल कोशिएंट ने कहा कि पेरी ट्रूडो को सपोर्ट करने के लिए लाउंज में ‘चुपके से’ आई थीं, जब वह एक इवेंट में अपनी पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ केटी टेलफोर्ड के साथ दिखाई दिए थे। संगठन ने कहा कि यह उपस्थिति इस बात की याद दिलाती है कि मौजूद रहना हमेशा मायने रखता है।

    क्या कह रहे हैं सोशल यूजर्स

    पोस्ट में कहा गया है, ‘कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनकी गर्लफ्रेंड पॉप स्टार केटी पेरी WEF26 में FQ लाउंज में हमारे साथ शामिल हुए। केटी जस्टिन को सपोर्ट कर रही थीं, उन्होंने और केटी टेलफोर्ड ने हमें याद दिलाया कि कमरे में महिलाओं और विविधता की कमी को सिर्फ नोटिस करना काफी नहीं है। हमें ऐसे सिस्टम बनाने होंगे, जो वास्तव में महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाली आवाजों को आगे लाएं और उन्हें जगह दें।’

    इस पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाले संगठन ने दो हाई-प्रोफाइल हस्तियों के निजी रिश्ते को क्यों उजागर किया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सही नहीं है। सेलिब्रिटी जो महिलाओं को ऊपर उठाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते, उन्हें आपकी पब्लिसिटी नहीं मिलनी चाहिए। जस्टिन या केटी किसे डेट कर रहे हैं, इससे किसे फर्क पड़ता है।’

    एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सालों से द फीमेल कोशिएंट का समर्थक रहा हूं क्योंकि यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। फिर भी हर सार्वजनिक हस्ती उस तरह के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व नहीं करती, जो दूसरी महिलाओं के सपनों को आगे बढ़ाने में मदद करता है।’ ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन नीलोफर देहगान ने लिखा कि पोस्ट देखकर निराशा हुई है। ट्रूडो नवंबर 2015 से नवंबर 2025 तक कनाडा के प्रधानमंत्री थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।