सर्ज में गुरुवार को तेजी देखी गई। शाम 4 बजे यह क्रिप्टो पिछले 24 घंटे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 0.1295 डॉलर (करीब 11.87 रुपये) पर कारोबार कर रही थी। इसने एक साल में निवेशकों को 86000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने इसमें एक साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज 8.60 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।
क्रिप्टोकरेंसी पर वेनेजुएला का असर, बिटकॉइन 94000 डॉलर के पार, रिपल 11% चढ़ी
7 दिन में 250% रिटर्न
इसने 7 दिनों में निवेशकों की रकम को तीन गुने से ज्यादा कर दिया है। 7 दिन पहले सर्ज क्रिप्टो की कीमत 0.03686 डॉलर (करीब 3.38 रुपये) थी। अब यह क्रिप्टो 0.1295 डॉलर पर कारोबार कर रही है। ऐसे में इसका 7 दिन का रिटर्न 250 फीसदी रहा है। यानी इसने 7 दिनों में एक लाख की रकम को 3.50 लाख रुपये में बदल दिया है।
बाकी क्रिप्टो का क्या हाल?
गुरुवार को बिटकॉइन समेत कई बड़ी क्रिप्टो का मिला जुला प्रदर्शन रहा। बिटकॉइन में 24 घंटे में करीब 1 फीसदी की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह 90 हजार डॉलर पर कारोबार रही है। वहीं इथेरियम में 1.27%, बाइनेंस और रिपल दोनों में करीब 2.50% और ट्रॉन में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। डॉगकॉइन में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं पाई नेटवर्क में भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।
क्या है एक्सपर्ट की राय?
वजीरएक्स के फाउंडर निश्चल शेट्टी का कहना है कि पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजारों ने वैश्विक मैक्रो संकेतों पर प्रतिक्रिया दी है। वैश्विक तनाव के कारण अल्पावधि में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिससे व्यापारियों ने लीवरेज कम कर दिया है और सतर्क हो गए हैं। बिटकॉइन और बड़े क्रिप्टो एसेट्स अभी स्थिर हैं क्योंकि बाजार प्रतिभागी जोखिम, तरलता और मैक्रो दिशा का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे कारोबार होता है। ऐसे में इनकी कीमत पल-पल बदलती रहती है। कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी गिर जाती है और निवेशकों को बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।













