बाबर आजम छोड़ गए बीबीएल
सिडनी सिक्सर्स ने सोशल मीडिया पर बाबर की रवानगी की घोषणा करते हुए कहा, ‘बाबर आजम को आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय कैंप में शामिल होने के लिए वापस बुलाया गया है। वह अब BBL फाइनल्स सीरीज के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’
बेहद खराब रहा प्रदर्शन
हालांकि, कागजों पर इसे ‘नेशनल ड्यूटी’ बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि बाबर का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा। भारी उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किए गए बाबर ने 11 पारियों में केवल 202 रन बनाए। सबसे चिंताजनक उनका 103 का स्ट्राइक रेट रहा, जिसे आधुनिक टी20 क्रिकेट के मानकों के अनुसार बेहद खराब माना जा रहा है।
मार्क वॉ की तीखी आलोचना
बाबर आजम के इस खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग कर दी थी। मार्क वॉ ने एक ब्रॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि अब थोड़े ‘सख्त फैसले’ लेने की जरूरत है। सिडनी सिक्सर्स पूरी तरह से स्टीव स्मिथ पर निर्भर है। बाबर आजम ने टॉप ऑर्डर में पर्याप्त योगदान नहीं दिया है। वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए जो चाहिए, वह उन्होंने नहीं किया।’
बाबर के संघर्ष का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जोड़ीदार स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 4 मैचों में ही 220 रन ठोक दिए हैं। इस दौरान दोनों के बीच तालमेल की कमी भी साफ दिखी। एक मैच में जब स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक देने के बजाय सिंगल लेने से मना कर दिया, तो बाबर आजम मैदान पर ही अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए थे।














