‘लगान’ के बाद से किसी भारतीय फिल्म ने नहीं जीता ऑस्कर
साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था, और तभी से इस कैटिगरी में अन्य कोई भारतीय फिल्म नहीं जीत पाई थी। अब ‘होमबाउंड’ से उम्मीदें थीं, पर ये धाराशायी हो गई हैं। ‘होमबाउंड’ को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। फिल्म की हर तरफ खूब तारीफ हुई और दुनियाभर में इसे खूब पसंद किया गया। पर यह ऑस्कर्स में नॉमिनेशन नहीं पा सकी।
ऑस्कर्स में भारत का सफर, 26 साल से कोई फिल्म नहीं जीती, पर इन्हें मिला अवॉर्ड
अगर ऐसा हो जाता, तो 26 साल बाद किसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर मिलता। साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म की कैटिगरी में ऑस्कर जीता था। तब इस कैटिगरी का नाम ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ था। हालांकि, भारत की The Elephant Whisperers ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता था। इसके अलावा एसएस राजामौली की RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटिगरी में ऑस्कर जीता था। लेकिन फिल्मों के मामले में भारत के लिए ऑस्कर्स में चैलेंजिग सफर रहा है। सबसे पहले साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता, उसके बाद 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ और फिर 2001 में आमिर खान की ‘लगान’। तब से जो सूखा है, वह अब तक जारी है।
यहां देखिए ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर:
ऑस्कर से चूकी पर ‘होमबाउंड’ ने कमाईं ये उप्लब्धियां
‘होमबाउंड’ बेशक ऑस्कर जीतने से चूक गई, पर इसने अपने नाम कई उपलब्धियां दर्ज की हैं। यह फिल्म साल 2025 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स में सेकंड रनर-अप रही थी। इसे कान फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया था और जमकर तारीफें हुई थीं। साथ ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी ‘होमबाउंड’ का डंका बजा था
इन 3 फिल्मों को ऑस्कर्स में मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
वहीं, ‘फ्रेंकस्टीन’, ‘सिनर्स और ‘वन बैटल ऑफ्टर अनदर’ को ऑस्कर्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी। यह बाहर हो चुकी है और जिन्हें नॉमिनेशन मिला है, वो फिल्में हैं- The Secret Agent
Brazil, It Was Just An Accident, France, Sentimental Value, Norway, Sirat, Spain, The Voice Of Hind, Rajab, Tunisia














