स्मार्टफोन का ‘शांतिपूर्ण’ विकल्प
एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि सैम ऑल्टमैन अपने प्रोजेक्ट को स्मार्टफोन का ‘शांतिपूर्ण’ विकल्प कह चुके हैं। माना जाता है कि कंपनी जो डिवाइस तैयार कर रही है, वह एआई पावर्ड होगी और जरूरत के वक्त लोग बिना फोन को इस्तेमाल किए भी एआई से जुड़े तमाम कामों को पूरा कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मकसद फैंसी गैजेट बनाना नहीं है। वह एक टूल तैयार करना चाहती है जो बाकी दुनिया के साथ इंटरेक्ट कर पाए।
ईयरबड्स या एआई पेन
हाल में आई कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ओपनएआई का पहला गैजेट एक एआई पावर्ड पेन या एआई से लैस ईयरबड्स हाे सकता है। इनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, लेकिन कुछ भी आधिकारिक नहीं है। कहा जाता है कि जो डिवाइस कंपनी लेकर आएगी वो वॉइस के अलावा आसपास के माहौल को समझने में फोकस करेगी। एक लीक में यह पता चला है कि ओपनएआई के गैजेट का कोडनेम स्वीटपी है। ये गोली के आकार के दो ईयरबड्स हो सकते हैं, जो कान में लगेंगे और एयरपॉड्स की तरह काम करेंगे। ये चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट होंगे।
2nm चिप का इस्तेमाल
ओपनएआई के नए गैजेट में 2एनएम चिप को इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि यूजर के सवाल को फौरन प्रोसेस किया जा सके। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को अपनी जेब से फोन नहीं निकालना होगा। फोन में मौजूद कोई भी जानकारी एआई, ईयरबड्स के जरिए यूजर तक पहुंचा देगा। इसका एक मतलब यह भी है कि ओपनएआई जो गैजेट बना रही है उसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा। यानी फोन की जरूरत तो बनी रहेगी लेकिन उसका इस्तेमाल कम हो जाएगा।
अकेली नहीं है ओपनएआई
ओपनएआई अकेली कंपनी नहीं है जो एआई पावर्ड गैजेट पर काम कर रही है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि यह साल एआई हार्डवेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। स्मार्ट ग्लास और एआई फीचर्स वाले ईयरबड्स की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि सबकी नजरें ओपनएआई के गैजेट पर टिकी हुई हैं।














