• Technology
  • कम हो जाएगी फोन की जरूरत? इसी साल आएगा OpenAI का पहला गैजेट जिससे सीधे हो सकेगी एआई से बात

    OpenAI First Gadget to Launch 2026 : एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्‍टमैन की लीडरशिप वाली जानामानी एआई कंपनी ओपनएआई इसी साल अपना पहला गैजेट लॉन्‍च करेगी। इसे 2026 की दूसरी छमाही यानी जून से दिसंबर के मध्‍य में लाया जाएगा। लंबे वक्‍त से चर्चाएं हैं कि चैटजीपीटी बनाने के बाद ओपनएआई अब हार्डवेयर तैयार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    OpenAI First Gadget to Launch 2026 : एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्‍टमैन की लीडरशिप वाली जानामानी एआई कंपनी ओपनएआई इसी साल अपना पहला गैजेट लॉन्‍च करेगी। इसे 2026 की दूसरी छमाही यानी जून से दिसंबर के मध्‍य में लाया जाएगा। लंबे वक्‍त से चर्चाएं हैं कि चैटजीपीटी बनाने के बाद ओपनएआई अब हार्डवेयर तैयार कर रही है और एक ऐसा गैजेट बनाया जा रहा है जिसे स्‍मार्टफोन के विकल्‍प के रूप में पेश किया जाएगा। पिछले साल ही ओपनएआई ने फेमस डिजाइनर जॉनी इव (Jony Ive) की कंपनी को साढ़े 6 अरब डॉलर में खरीदा था ताकि ओपनएआई के पहले गैजेट पर काम तेजी से किया जाए। अब यह कन्‍फर्म हो गया है कि डिवाइस को इसी साल उतारा जाएगा।

    स्‍मार्टफोन का ‘शांतिपूर्ण’ विकल्‍प

    एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्‍ट के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि सैम ऑल्‍टमैन अपने प्रोजेक्‍ट को स्‍मार्टफोन का ‘शांतिपूर्ण’ विकल्‍प कह चुके हैं। माना जाता है कि कंपनी जो डिवाइस तैयार कर रही है, वह एआई पावर्ड होगी और जरूरत के वक्‍त लोग बिना फोन को इस्‍तेमाल किए भी एआई से जुड़े तमाम कामों को पूरा कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मकसद फैंसी गैजेट बनाना नहीं है। वह एक टूल तैयार करना चाहती है जो बाकी दुनिया के साथ इंटरेक्‍ट कर पाए।

    ईयरबड्स या एआई पेन

    हाल में आई कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ओपनएआई का पहला गैजेट एक एआई पावर्ड पेन या एआई से लैस ईयरबड्स हाे सकता है। इनकी तस्‍वीरें भी सामने आई हैं, लेकिन कुछ भी आधिकारिक नहीं है। कहा जाता है कि जो डिवाइस कंपनी लेकर आएगी वो वॉइस के अलावा आसपास के माहौल को समझने में फोकस करेगी। एक लीक में यह पता चला है कि ओपनएआई के गैजेट का कोडनेम स्‍वीटपी है। ये गोली के आकार के दो ईयरबड्स हो सकते हैं, जो कान में लगेंगे और एयरपॉड्स की तरह काम करेंगे। ये चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट होंगे।

    2nm चिप का इस्‍तेमाल

    ओपनएआई के नए गैजेट में 2एनएम चिप को इस्‍तेमाल किया जा सकता है, ताकि यूजर के सवाल को फौरन प्रोसेस किया जा सके। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को अपनी जेब से फोन नहीं निकालना होगा। फोन में मौजूद कोई भी जानकारी एआई, ईयरबड्स के जरिए यूजर तक पहुंचा देगा। इसका एक मतलब यह भी है कि ओपनएआई जो गैजेट बना रही है उसे स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट करना होगा। यानी फोन की जरूरत तो बनी रहेगी लेकिन उसका इस्‍तेमाल कम हो जाएगा।

    अकेली नहीं है ओपनएआई

    ओपनएआई अकेली कंपनी नहीं है जो एआई पावर्ड गैजेट पर काम कर रही है। इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट का मानना है कि यह साल एआई हार्डवेयर के लिए काफी महत्‍वपूर्ण होगा। स्‍मार्ट ग्‍लास और एआई फीचर्स वाले ईयरबड्स की बिक्री में तेजी आने की उम्‍मीद है। हालांकि सबकी नजरें ओपनएआई के गैजेट पर टिकी हुई हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।