• International
  • WHO से बाहर निकलने वाला है अमेरिका, ट्रंप का आदेश आज से प्रभावी, बकाया चुकाने से भी इनकार किया

    वॉशिंगटन: अमेरिका का विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने का फैसला आज से प्रभावी हो रहा है। यह दूसरी बार होगा जब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी को छोड़ेगा। ट्रंप प्रशासन ने इसके लिए एक साल पहले ही डब्लूएचओ को नोटिस दे दिया था। इस बीच विशेषज्ञों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन: अमेरिका का विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने का फैसला आज से प्रभावी हो रहा है। यह दूसरी बार होगा जब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी को छोड़ेगा। ट्रंप प्रशासन ने इसके लिए एक साल पहले ही डब्लूएचओ को नोटिस दे दिया था। इस बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है है कि इससे अमेरिकी स्वास्थ्य और वैश्विक स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि यह अमेरिकी कानून का भी उल्लंघन होगा, जिसके तहत वाशिंगटन को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को 260 मिलियन डॉलर की बकाया फीस देनी है।

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2025 में अपने राष्ट्रपति पद के पहले दिन एक कार्यकारी आदेश के जरिए यह नोटिस दिया था कि अमेरिका इस संगठन को छोड़ देगा। अमेरिकी कानून के तहत, उसे बाहर निकलने से पहले एक साल का नोटिस देना होता है और सभी बकाया फीस का भुगतान करना होता है। गुरुवार को, अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि WHO की रोकथाम, प्रबंधन और जानकारी साझा करने में विफलता के कारण अमेरिका को खरबों डॉलर का नुकसान हुआ है और राष्ट्रपति ने WHO को अमेरिकी सरकार के किसी भी फंड, समर्थन या संसाधन के भविष्य के हस्तांतरण को रोकने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है।

    WHO को बकाया नहीं चुकाएगा अमेरिका

    प्रवक्ता ने ईमेल से कहा, “अमेरिकी लोगों ने इस संगठन को जरूरत से ज्यादा भुगतान किया है और यह आर्थिक नुकसान संगठन के प्रति किसी भी वित्तीय दायित्व के डाउन पेमेंट से कहीं ज्यादा है।” WHO ने यह भी कहा कि अमेरिका ने अभी तक 2024 और 2025 की बकाया फीस का भुगतान नहीं किया है। WHO के एक प्रवक्ता ने बताया कि सदस्य देश फरवरी में WHO के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के बाहर निकलने और इसे कैसे संभाला जाएगा, इस पर चर्चा करेंगे।

    ट्रंप प्रशासन से फिर से विचार करने का आग्रह

    पिछले एक साल में, कई वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अमेरिका को अपने फैसले पर फिर से सोचने का आग्रह किया है, जिसमें हाल ही में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस भी शामिल हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मुझे उम्मीद है कि अमेरिका इस पर फिर से विचार करेगा और WHO में फिर से शामिल होगा।” “WHO से हटना संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए नुकसान है, और यह बाकी दुनिया के लिए भी नुकसान है।”

    WHO को छोड़ना अमेरिकी कानून का उल्लंघन

    WHO के करीबी पर्यवेक्षक, वाशिंगटन में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के ओ’नील इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ लॉ के संस्थापक निदेशक लॉरेंस गोस्टिन ने कहा, “यह अमेरिकी कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।” उन्होंने दावोस में कहा, “लेकिन ट्रंप के इससे बच निकलने की पूरी संभावना है।” गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन, ग्लोबल हेल्थ इनिशिएटिव और WHO के कुछ कामों के बड़े फंड देने वाले अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि अमेरिका शॉर्ट-टर्म में इस पर फिर से विचार करेगा। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अमेरिका जल्द ही WHO में वापस आएगा,” और यह भी जोड़ा कि जब भी उन्हें इसके लिए वकालत करने का मौका मिलेगा, तो वे करेंगे। “दुनिया को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की जरूरत है।”

    अमेरिका के WHO से बाहर निकलने का क्या प्रभाव होगा

    WHO के लिए, अमेरिका के अलग होने से एक बजट संकट पैदा हो गया है, जिसके कारण उसे अपनी मैनेजमेंट टीम को आधा करना पड़ा है और काम को कम करना पड़ा है, जिससे एजेंसी में बजट में कटौती हुई है। वॉशिंगटन पारंपरिक रूप से संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का अब तक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल सपोर्टर रहा है, जो इसकी कुल फंडिंग का लगभग 18% योगदान देता है। WHO इस साल के मध्य तक अपने लगभग एक चौथाई कर्मचारियों को भी हटा देगा। एजेंसी ने कहा कि वह पिछले साल से अमेरिका के साथ काम कर रही है और जानकारी शेयर कर रही है। यह साफ नहीं था कि आगे यह सहयोग कैसे काम करेगा। ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि इससे अमेरिका, WHO और दुनिया के लिए जोखिम पैदा हो गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।