• Sports
  • T20 World Cup 2026: आर्थिक झटके से बैन के खतरे तक, टी20 विश्व कप का बॉयकॉट करने से बांग्लादेश को क्या नुकसान होगा?

    नई दिल्ली: बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत भेजने से पूरी तरह इंकार कर दिया है। उन्होंने पहले आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी ने इसके ठुकरा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों को भारत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत भेजने से पूरी तरह इंकार कर दिया है। उन्होंने पहले आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी ने इसके ठुकरा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजेगा और एक बार फिर आईसीसी के पास जाकर मांग करेगा कि उसे मुकाबले शिफ्ट कर दिए जाए। अगर आईसीसी नहीं मानती है तो बांग्लादेश विश्व कप का बहिष्कार करेगा और इसमें हिस्सा नहीं लेगा।

    बांग्लादेश को क्या नुकसान होगा?

    टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करने का अगर बांग्लादेश फैसला लेता है तो उसे बड़ी परेशानी उढानी पड़ सकती है। इसमें आर्थिक नुकसान के साथ ही सस्पेंशन भी शामिल है। पैसे के मामले में बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज की पार्टिसिपेशन फीस के तौर पर लगभग $300,000 यानी करीब 2.75 करोड़ का नुकसान होगा। अगर वे नॉकआउट स्टेज तक पहुंचते तो उन्हें और भी ज्यादा पैसे मिलते। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

    आईसीसी के मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के अनुसार अगर कोई क्रिकेट बोर्ड आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हामी भरने के बाद पीछे हटता है तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बांग्लादेश को आईसीसी के रेवेन्यू का शेयर भी मिलता है। बोर्ड को इसका भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    आईसीसी सस्पेंड भी कर सकती है

    बांग्लादेश ने आखिरी समय पर आईसीसी को धोखा दिया है। विश्व कप का शेड्यूल घोषित हो चुका है। आखिरी समय पर नाम वापस लेने की वजह से बांग्लादेश की सदस्यता भी जा सकती है। आईसीसी अगर बांग्लादेश को सस्पेंड करता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो जाएगा।

    टी20 विश्व कप नहीं खेलने पर बांग्लादेश को आगे टी20 विश्व कप में भी नुकसान होगा। टूर्नामेंट खेलने पर उसके पास सीधे अगले विश्व कप में जगह बनाने का मौका होगा। उसे अगले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही रैंकिंग पॉइंट का भी नुकसान होगा।

    स्पॉन्सर का भी नुकसान होगा

    आईसीसी इवेंट को दुनिया भर में देखा जाता है। ऐसे में टीमों को काफी स्पॉन्सर भी मिलते हैं। बांग्लादेश जब विश्व कप में ही नहीं खेलेगा तो स्पॉन्सर्स भी अपने हाथ खींचने शुरू कर देंगे। खिलाड़ियों को मिलने पर स्पॉन्सरशिप पर भी इसका असर पड़ेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।