• Business
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार का बड़ा कदम, 1 फरवरी को सेना के लिए खुलेगा खजाना, बजट में टूटेंगे सारे रेकॉर्ड!

    नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सरकार देश की सेना के लिए कुछ बड़ा करने वाली है। दरअसल, 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहला बजट होगा। 1 फरवरी को रक्षा मंत्रालय के बजट में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ईटी नाउ के अनुसार बजट


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सरकार देश की सेना के लिए कुछ बड़ा करने वाली है। दरअसल, 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहला बजट होगा। 1 फरवरी को रक्षा मंत्रालय के बजट में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ईटी नाउ के अनुसार बजट में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कुल खर्च का ऐलान हो सकता है। इसमें सिर्फ हथियारों की खरीद के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान हो सकता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

    माना जा रहा है कि इस बार रक्षा मंत्रालय के बजट में ‘डबल-डिजिट’ यानी 10% या उससे ज्यादा की बढ़ोतरी की जा रही है। सेना के लिए हथियार खरीदने वाले कैपिटल बजट में भी ऐसी ही बढ़ोतरी की योजना है। इस बड़ी बढ़ोतरी के बाद, रक्षा बजट 7 लाख करोड़ रुपये से काफी ऊपर चला जाएगा और हथियारों की खरीद के लिए रखा जाने वाला महत्वपूर्ण कैपिटल बजट 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर होगा। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा।
    बजट 2026 रविवार को पेश होगा, दिनांक और समय जान लीजिए, शेयर बाजार में क्या?

    तीनों सेनाओं को मिलेगा फायदा

    इस बढ़ोतरी का फायदा तीनों सेनाओं को मिलेगा, लेकिन वायु सेना (IAF) को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। आने वाले वित्तीय वर्ष में एयर-टू-एयर रिफ्यूलर (हवा में ही विमानों को ईंधन भरने वाले) और एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) जैसे महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे जा सकते हैं। AWACS रिफ्यूलर की तरह ही सेना की ताकत बढ़ाने वाला सिस्टम है। रिफ्यूलर के लिए अमेरिका और इजराइल से बात चल रही है, जबकि AWACS के लिए ब्राजील से जुड़ाव हो सकता है।

    यहां हो सकती हैं बड़ी डील

    • 114 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 30 अरब यूरो का सौदा मार्च 2027 तक हो सकता है। हालांकि, इसमें अभी काफी समय लगेगा। रक्षा अधिग्रहण परिषद को इसे मंजूरी देनी होगी। इसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। इसके बाद कीमतों पर बातचीत और विमानों में स्वदेशी पुर्जों के इस्तेमाल पर चर्चा होगी।
    • फ्रांस की कंपनी सफ्रान (Safran) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के बीच विमानों के इंजन बनाने के लिए सहयोग का भी प्रावधान होगा। यह लगभग 3 अरब यूरो का प्रोजेक्ट हो सकता है और इसके लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

    पिछली बार कितना था बजट?

    पिछले रक्षा बजट में कुल खर्च 6,81,210.27 करोड़ रुपये था। पिछले साल की तुलना में यह बढ़ोतरी दस प्रतिशत से कम थी। कैपिटल बजट, यानी हथियारों की खरीद के लिए, कुल बजट का 26% से ज्यादा था, जो कि 1,80,000 करोड़ रुपये था। सूत्रों के मुताबिक, नए बजट में ये आंकड़े पिछले साल के उच्च स्तरों से काफी ऊपर होंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।