ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर डायरेक्टर्स बांग्लादेश को दूसरी टीम से रिप्लेस करने के हक में थे। अगर वह भारत नहीं आते हैं। 15 डायरेक्यर्स में से सिर्फ पाकिस्तान ही बांग्लादेश का समर्थन कर रहा था। बता दें कि आईसीसी ने सर्वे करने के बाद बांग्लादेश को सुनिश्चित किया है कि उनको भारत में खेलने में कोई खतरा नहीं है।
आईसीसी ने बताया कौन करेगी बांग्लादेश को रिप्लेस
आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग में यह भी तय किया है कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आती है तो उनको स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया जाएगा। स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में टीम रैंकिंग्स के मुताबिक जगह मिलेगी।
बांग्लादेश ने फिर भारत आने को किया मना
गुरुवार यानी 22 जनवरी को बांग्लादेश ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए मना किया है। हालांकि, उन्होंने अब भी टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट नहीं किया है। बांग्लादेश ने कहा है कि वह एक बार फिर आईसीसी से बात करेंगे।














