मुंबई इंडियंस के 6 मैचों में 4 पॉइंट
6 मैच में दो जीत और 4 हार के साथ मुंबई इंडियंस के चार पॉइंट हैं। टीम अभी भी टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। उसका नेट रन रेट +0.046 का है। मुंबई के दो मैच बचे हैं और दोनों जीतने क बाद भी टीम टेबल के टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी। प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अपने दोनों ही मैच जीतने ही होंगे। इसके साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अन्य तीन टीमों में से सिर्फ एक ही 8 पॉइंट तक पहुंच पाई।
यूपी, दिल्ली और गुजरात की एक ही स्थिति
यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने 5-5 मुकाबले खेले हैं। तीनों के 4-4 पॉइंट हैं। इन तीनों के पास मुंबई इंडियंस से एक ज्यादा मैच हैं। यही वजह है कि इनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद मुंबई से ज्यादा है। हालांकि तीनों का नेट रन रेट माइस में है।
इनमें से जो भी टीम अपने तीनों मैचों को जीत लेगी उसका प्लेऑफ में जाना तय होगा। यूपी की टीम दो मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जा सकती है लेकिन इसके लिए गुजरात को अपने दो मैच हारने पड़ेगा जबकि दिल्ली भी एक हार जाती है तो यूपी का काम हो जाएगा।
गुजरात का काम दो जीत से भी हो जाएगा
दिल्ली के दो मैच यूपी और गुजरात से हैं जबकि एक मैच आरसीबी से है। अगर दिल्ली की टीम यूपी और गुजरात को हरा देती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। गुजरात जायंट्स के भी 4 ही पॉइंट हैं लेकिन उसका नेट रन रेट सबसे खराब है। वह लगातार तीन मैच भी हार चुकी है। अपने तीनों मैच जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में आसानी से एंट्री मार सकती है। अगर मुंबई एक मैच भी हार जाती है तो दो जीत के साथ भी टीम प्लेऑफ में जा सकती है।













