इसी तरह सोने की कीमत में भी तेजी आई है। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,56,341 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज यह 1,58,889 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,59,226 रुपये तक हाई और 1,57,011 रुपये तक लो गया। सुबह 10.30 बजे यह 1760 रुपये यानी 1.13 फीसदी तेजी के साथ 1,58,101 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान इसमें 2,885 रुपये की तेजी आई।
Gold Silver Price Today, 21 January, 2026: सोना ₹7,500 उछला, चांदी में ₹8,000 की तेजी, जानिए MCX पर कहां पहुंच गया भाव
क्यों बढ़ रही कीमत?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना पहली बार 4,900 डॉलर प्रति औंस और चांदी 98.50 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। इस महीने 38 फीसदी तेजी आई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में चांदी 100 डॉलर और सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच सकता है। भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई है। 27 जनवरी से शुरू होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।
गोल्डमैन सैश ने सोने के लिए 2026 के अंत तक टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। पहले यह अनुमान 4,900 डॉलर प्रति औंस था। सोने को आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के दौरान हेज के रूप में देखा जाता है। पिछले साल सोने की कीमत में 64% की भारी उछाल आई थी और 2026 में अब तक यह 11% बढ़ चुका है।
Gold Silver Price Today, 22 January, 2026: चांदी ₹13,000 फिसली, सोना भी हुआ सस्ता, ट्रंप ने निकाल दी हवा, जानिए MCX पर आज का भाव
विभिन्न शहरों में भाव
दिल्ली
स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट): 1,13,272 रुपये/8 ग्राम
प्योर गोल्ड (24 कैरेट): 1,23,560 रुपये/ 8 ग्राम
मुंबई
स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट): 1,13,152 रुपये/8 ग्राम
प्योर गोल्ड (24 कैरेट): 1,23,440 रुपये/8 ग्राम
चेन्नई
स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट): 1,13,592 रुपये/8 ग्राम
प्योर गोल्ड (24 कैरेट): 1,23,920 रुपये/8 ग्राम
हैदराबाद
स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट): 1,13,152 रुपये/8 ग्राम
प्योर गोल्ड (24 कैरेट): 1,23,440 रुपये/8 ग्राम













