• Business
  • 8वें वेतन आयोग से पहले सरकार ने बढ़ाई इन कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन भी बढ़ी, कितना होगा फायदा?

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (PSGICs), नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से करीब 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स को फायदा होगा।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (PSGICs), नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से करीब 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स को फायदा होगा।

    एक सरकारी बयान के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इससे उनके वेतन बिल में कुल 12.41% की बढ़ोतरी होगी। मूल वेतन और महंगाई भत्ते में 14% की वृद्धि की गई है। इस फैसले से PSGICs के 43,247 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 1 अप्रैल 2010 के बाद नौकरी में आए कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में सरकार का योगदान 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है।

    ₹50 हजार से सीधे ₹1,00,000 पहुंच जाएगी सैलरी! 8वें पे कमीशन का पूरा कैलकुलेशन समझिए

    कितना पड़ेगा बोझ

    पारिवारिक पेंशन को भी एक समान दर से 30% कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने की तारीख से प्रभावी होगी। इससे कुल 15,582 मौजूदा पारिवारिक पेंशनभोगियों में से 14,615 को फायदा होगा। इस पूरे संशोधन का कुल वित्तीय बोझ लगभग 8170.30 करोड़ रुपये होगा। इसमें वेतन संशोधन के बकाए के लिए 5822.68 करोड़ रुपये, NPS के लिए 250.15 करोड़ रुपये और पारिवारिक पेंशन के लिए 2097.47 करोड़ रुपये शामिल हैं।

    PSGICs में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL), ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL), यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL), जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC), और एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (AICIL) जैसी कंपनियां शामिल हैं।

    Navbharat Times8th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के हाथ निराशा! फिटमेंट फैक्टर देखकर आ जाएगा रोना

    नाबार्ड में कितनी बढ़ी सैलरी

    इसी तरह NABARD के कर्मचारियों के लिए भी वेतन बढ़ोतरी 1 नवंबर 2022 से लागू की गई है। वेतन संशोधन से ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के सभी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में लगभग 20% की बढ़ोतरी होगी। इससे NABARD के लगभग 3800 कार्यरत और पूर्व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। NABARD के उन रिटायर कर्मचारियों की मूल पेंशन और फैमिली पेंशन को अब पूर्व-RBI NABARD रिटायरी के बराबर कर दिया गया है, जिनकी भर्ती मूल रूप से NABARD में हुई थी और जो 1 नवंबर 2017 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे।

    वेतन संशोधन से सालाना लगभग 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वेतन बिल आएगा और बकाए के रूप में कुल 510 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। पेंशन संशोधन के कारण, 269 पेंशनभोगियों और 457 पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए एकमुश्त 50.82 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान किया जाएगा। साथ ही पेंशन भुगतान में हर महीने 3.55 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

    Navbharat Times8वें पे कमीशन के बाद प्राइवेट नौकरी करने वालों को खुश करने की बारी, क्या करने जा रही है सरकार?

    RBI के पेंशनर्स का फायदा

    RBI के रिटायर कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए भी पेंशन और पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस स्वीकृत संशोधन के तहत 1 नवंबर 2022 से मूल पेंशन और महंगाई राहत पर पेंशन और पारिवारिक पेंशन में 10% की वृद्धि की जाएगी। इससे सभी सेवानिवृत्त लोगों की मूल पेंशन में 1.43 गुना की प्रभावी वृद्धि होगी।

    इससे कुल 30,769 लोगों को फायदा होगा। इनमें 22,580 पेंशनर्स और 8,189 फैमिली पेंशनर्स शामिल हैं। RBI की पेंशन और फैमिली पेंशन में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर करीब ₹2,696.82 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसमें बकाए के लिए ₹2,485.02 करोड़ की एकमुश्त राशि और पेंशन भुगतान में ₹211.80 करोड़ का सालाना खर्च शामिल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।