टी20 वर्ल्ड कप से होना पड़ा बाहर
टोनी डी जोरजी को दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जो पिछले महीने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान लगी थी। उनकी चोट से उबरने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। इसलिए, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें जल्दी वापस लाने का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है। इस वजह से, डी जोरजी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 दोनों से बाहर हो गए हैं।
दो खिलाड़ियों को किया गया शामिल
डोनोवन फेरेरा को बाएं कॉलरबोन में फ्रैक्चर हुआ है। यह चोट उन्हें 17 जनवरी को एसए20 लीग के एक मैच के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण, यह आक्रामक बल्लेबाज वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन चोटों के चलते, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में जगह मिली है। रिकेल्टन की टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की मजबूती और स्टब्स की ताबड़तो बल्लेबाजी करने की क्षमता टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत बनाएगी।
डेविड मिलर भी हुए चोटिल
वरिष्ठ बल्लेबाज डेविड मिलर की चोट भी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्हें एडक्टर मसल में चोट लगी है, जो खेलते समय लगी थी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप में उनका खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह टूर्नामेंट से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं। उनकी जगह, रुबिन हरमन को टी20 टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका अपना टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ शुरू करेगा। टीम ग्रुप D में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा के साथ है। पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद, प्रोटियाज टीम अब एक और ICC खिताब जीतना चाहेगी। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में, साउथ अफ्रीका फाइनल तक पहुंचा था लेकिन भारत से हारकर उपविजेता रहा था।














