• Entertainment
  • Border 2 बनी नोट छापने की मशीन, बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत से पहले ही कमा चुकी है ₹200 करोड़!

    ‘बॉर्डर 2’ फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसने बॉक्स ऑफिस बहुत ही दमदार शुरुआत की है। 23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुकिंग से ही 12.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है और पहले दिन भी यह 25-30 करोड़ की कमाई करती नजर आ रही है। हालांकि, इसके बावजूद यह ओपनिंग डे पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बॉर्डर 2’ फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसने बॉक्स ऑफिस बहुत ही दमदार शुरुआत की है। 23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुकिंग से ही 12.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है और पहले दिन भी यह 25-30 करोड़ की कमाई करती नजर आ रही है। हालांकि, इसके बावजूद यह ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। इस सबके बीच एक जबरदस्त खबर है, और वह ये कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत से पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जबकि इसका बजट 275 करोड़ रुपये है। कैसे? आइए बताते हैं।

    ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और परमवीर चीमा जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को टी-सीरीज और जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही गदर मचा दिया है और माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में ही यह फिल्म मेकर्स के लिए जीत का शानदार तोहफा बनकर आएगी।

    ‘बॉर्डर 2’ की ‘गदर 2’ और ‘बॉर्डर’ से हो रही तुलना

    ‘बॉर्डर 2’ 29 साल पहले आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसके साथ एक नॉस्टेल्जिया फैक्टर जुड़ा हुआ है। ‘गदर 2’ के साथ भी इसकी नॉस्टेल्जिक फैक्टर के कारण तुलना हो रही है, पर इसके बावजूद यह ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

    ‘बॉर्डर 2’ की 200 करोड़ की हुई कमाई

    ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने थिएट्रिकल, डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के अलावा ओटीटी डील से 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को प्री-सेल्स से 200 करोड़ की कमाई हुई है। इसने एडवांस बुकिंग में ही तहलका मचा दिया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी का शाम 6:15 बजे तक ‘बॉर्डर 2’ के देशभर में 2.27 लाख टिकट बिके थे। हालांकि, इस मामले में यह ‘गदर 2’ से पिछड़ गई थी, जिसने ओपनिंग डे पर देशभर में 40.10 करोड़ रुपये कमाए थे।

    ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई, पर नहीं तोड़ पाएगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड

    वैसे, ओपनिंग डे की कमाई की बात करें, तो ‘बॉर्डर 2’ 25-30 करोड़ की कमाई करती दिख रही है। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है और भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध पर आधारित है। गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने से फिल्म को लंबा वीकेंड मिला है, जिसका इसे फायदा हो सकता है और मेकर्स ने भी इसी रणनीति के साथ फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया। हालांकि, इसके बावजूद यह शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी, और इसने ओपनिंग डे पर देशभर में 55.00 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर तगड़ा बज़ देखने को मिल रहा है। 4,800 स्क्रीन्स पर इसे 17 हजार शोज रखे गए हैं। अब देखना यह होगा कि ‘बॉर्डर 2’ असल में ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी। क्या यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ को पछाड़ पाएगी?

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।