• Sports
  • कौन है पार्थ भुत, गुमनाम स्पिनर ने शुभमन गिल को एक ही मैच में दो बार चौंकाया, सौराष्ट्र को दिलाई जीत

    राजकोट: भारत के टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल एक ही रणजी मैच में दो बार सस्ते में आउट हो गए हैं। पंजाब की कप्तानी कर रहे गिल को दोनों बार एक ही गेंदबाज ने अपनी फिरकी में उलझाकर आउट किया है। सौराष्ट के गुमनम से स्पिनर पार्थ भुत ने गिल को राजकोट में खेले


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    राजकोट: भारत के टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल एक ही रणजी मैच में दो बार सस्ते में आउट हो गए हैं। पंजाब की कप्तानी कर रहे गिल को दोनों बार एक ही गेंदबाज ने अपनी फिरकी में उलझाकर आउट किया है। सौराष्ट के गुमनम से स्पिनर पार्थ भुत ने गिल को राजकोट में खेले जा रहे मैच के पहले दिन 0 पर आउट करके हंगामा मचा दिया था, तो मैच के दूसरे दिन फिर से शुभमन गिल को महज 14 रन पर आउट कर दिया है। गिल भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 स्क्वॉयड का हिस्सा नहीं होने के चलते इस मैच में खेलने उतरे थे। उनका मकसद यहां बड़े स्कोर बनाकर अपनी तैयारियों को पुख्ता बनाए रखना था, लेकिन पार्थ भुत ने उन्हें सस्ते में ही आउट कर दिया है। पार्थ ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर मैच में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। इसके चलते 320 रन के टारगेट का पीछा कर रही पंजाब की टीम महज 125 रन पर सिमट गई और 194 रन से हार गई है।

    खब्बू स्पिन गेंदबाज हैं पार्थ भुत, बल्लेबाजी भी करते हैं बढ़िया

    पार्थ भुत सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। गुजरात के जूनागढ़ में 4 अगस्त, 1997 को जन्मे पार्थ भुत सौराष्ट्र के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। 28 साल के पार्थ ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच में 534 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है। इसके अलावा वे 66 फर्स्ट क्लास विकेट भी चटका चुके हैं। पार्थ क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में ही नहीं छोटे फॉर्मेट में भी बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। वे लिस्ट-ए (50 ओवर) क्रिकेट में भी 18 मैच खेलकर 204 रन बनाने के अलावा 20 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 10 मैच में 16 रन बनाने के साथ उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।

    गिल दोनों ही पारी में हुए एलबीडब्ल्यू

    शुभमन गिल इस मैच की दोनों पारी में भुत की स्पिन के जाल में फंसकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। पहली पारी में गिल ने 0 का स्कोर बनाया और दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके हैं। इससे उनके डिफेंस पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। गिल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी डिफेंस करने की कोशिश में ही बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकलने पर बोल्ड आउट हो गए थे। इसके अलावा खराब पिच पर गिल के खेलने की तकनीक पर भी इस मैच के चलते सवाल उठे हैं।

    रवींद्र जडेजा ने टीम को जिताने में दिया अहम योगदान

    इसी मैच में सौराष्ट्र की तरफ से रवींद्र जडेजा भी खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने पहली पारी में महज 7 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में अपनी टीम की जरूरत को समझा और पिच पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 46 रन ठोके हैं। जडेजा ने 75 रन पर 5 विकेट खो चुकी सौराष्ट्र को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में भी अहम रोल निभाया है। जडेजा ने प्रेरक मांकड (56 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

    पार्थ भुत ने मैच में लिए 10 विकेट, पंजाब को मिली करारी हार

    मैच की पहली पारी में सौराष्ट्र महज 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन मैच के पहले ही दिन पंजाब को भी सौराष्ट्र ने 139 रन पर समेटकर बढ़त हासिल कर ली थी। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और पंजाब को 320 रन का टारगेट जीत के लिए दिया था, लेकिन पंजाब की टीम 125 रन पर ही लुढ़क गई और 194 रन से मैच हार गई है। पार्थ ने पहली पारी में 33 रन देकर पंजाब के 5 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। सौराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने भी 55 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे एक भी विकेट नहीं ले सके।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।