यूएई ने क्या बताया
बयान में यह भी कहा गया कि इसी समय, UAE के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने उम्मीद जताई कि बातचीत यूक्रेनी संकट के समाधान को करीब लाएगी। इससे पहले दिन में, क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा था कि रूस और अमेरिका इस बात पर सहमत हुए हैं कि सुरक्षा मुद्दों पर त्रिपक्षीय कार्य समूह की पहली बैठक शुक्रवार को अबू धाबी में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ होगी।
पुतिन से मिले अमेरिकी विशेष दूत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका-मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और फेडरल एक्विजिशन सर्विस कमिश्नर जोश ग्रुएनबाम के साथ लगभग चार घंटे तक बातचीत की। इस खास मुलाकात के दौरान रूस की तरफ से पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव और इन्वेस्टमेंट दूत किरिल दिमित्रिव ने भी हिस्सा लिया। पत्रकारों के साथ टेलीफोनिक बातचीत में उशाकोव ने इस मुलाकात को सार्थक, कंस्ट्रक्टिव और बहुत साफ बताया।
जेलेंस्की ने भी ट्रंप से मुलाकात की
गुरुवार को, ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर यूक्रेनी नेता व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की से मुलाकात के बाद उन्होंने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि वे रूस और यूक्रेन के बीच शांति कायम करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच सीमाओं के मुश्किल मुद्दे को भी माना।













