• Business
  • Share Marker Crash: इन 15 शेयरों ने डुबो दी निवेशकों की लुटिया, लगातार 5 दिन आई गिरावट, देखिए पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली: शेयर बाजार में इस हफ्ते पांच दिन में से चार दिन गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 2,000 अंक से ज्यादा गिरावट आई। इस दौरान BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स के 92 शेयरों में लगातार पांच दिनों तक गिरावट दर्ज की गई। इन 92 शेयरों में से हम ऐसे 15 शेयरों के बारे में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: शेयर बाजार में इस हफ्ते पांच दिन में से चार दिन गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 2,000 अंक से ज्यादा गिरावट आई। इस दौरान BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स के 92 शेयरों में लगातार पांच दिनों तक गिरावट दर्ज की गई। इन 92 शेयरों में से हम ऐसे 15 शेयरों के बारे में बता रहा हैं जिनमें 15% से 20% तक गिरावट आई है। यह जानकारी ACE Equity से ली गई है।

    इस लिस्ट में सबसे ऊपर Systematix Corporate Services का नाम है। इसमें पांच दिन में 20% गिरावट आई और पिछले सत्र में यह 82.20 रुपये पर बंद हुआ। आखिरी दिन इसमें 10.16% गिरावट आई। Ajmera Realty & Infra India का शेयर पांच दिनों में 19% गिरा और पिछले सत्र में यह 148 रुपये पर बंद हुआ। Sigachi Industries में भी पांच दिन में 19% गिरावट आई और अब इसकी कीमत 22 रुपये रह गई। Onesource Specialty Pharma का शेयर इस दौरान 18% गिरकर 1433 रुपये का रह गया।

    Share Market Crash: शेयर मार्केट क्रैश… एक दिन में ₹9000000000000 डूबे, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा

    कौन-कौन हैं लिस्ट में

    पिछले हफ्ते Authum Investment & Infrastructure के शेयरों में भी पूरे हफ्ते गिरावट रही। इस दौरान इसका भाव 17% गिरकर 522 रुपये पर आ गया। टाटा ग्रुप के शेयर तेजस नेटवर्क्स की कीमत इस दौरान 17% गिरकर 304 रुपये रह गई। Balu Forge Industries में भी 17% गिरावट आई और इसका पिछला बंद भाव 380 रुपये रह गई। Dishman Carbogen Amcis का शेयर भी 17% गिरकर 212 रुपये पर आ गया। Sapphire Foods India का शेयर पिछले पांच दिन में 16% गिरकर 185 रुपये पर आ गया।

    इस दौरान Aditya Birla Real Estate के शेयर की कीमत भी 16% गिरकर 1,285 रुपये रह गई। इस दौरान Ceinsys Tech की कीमत में 16% गिरावट और इसकी कीमत 851 रुपये रह गई। Knowledge Marine & Engineering Works का शेयर पिछले 5 दिन में 16% गिरकर 1583 रुपये रह गया।KRN Heat Exchanger And Refrigeration में इस दौरान 15% गिरावट आई और इसका पिछला बंद भाव 597 रुपये रह गया। Raghav Productivity Enhancers का शेयर भी 15% गिरकर 694 रुपये पर आ गया। Landmark Cars का शेयर पिछले पांच दिन 15% गिरकर 349 रुपये रह गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।