• Sports
  • IND vs NZ: संजू सैमसन का भी ना हो जाए शुभमन गिल जैसा ही हाल, ऐसे तो बेंच पर कटेगा पूरा टी20 वर्ल्ड कप

    संजू सैमसन के लिए चिंता की घंटी बज रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज माने जा रहे सैमसन का बल्ला इन दिनों खामोश है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। पहले मैच में सिर्फ 10 रन और दूसरे में तो वो खाता भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    संजू सैमसन के लिए चिंता की घंटी बज रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज माने जा रहे सैमसन का बल्ला इन दिनों खामोश है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। पहले मैच में सिर्फ 10 रन और दूसरे में तो वो खाता भी नहीं खोल पाए। यह सिर्फ दो-चार खराब मैच नहीं हैं, बल्कि सैमसन ज्यादातर मैचों में फ्लॉप ही रहते हैं। ऐसे में वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुसीबत में पड़ सकते हैं।

    संजू सैमसन के लिए मुसीबत

    संजू सैमसन ने अपना आखिरी अर्धशतक आठ पारियों पहले लगाया था। नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने के बाद से उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। 50 से ज्यादा मैच खेलने के बाद संजू सैमसन का औसत 25 से नीचे चला गया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या टीम इंडिया ने शुभमन गिल को बाहर रखकर गलती की? इतना ही नहीं मौजूदा समय में ईशान किशन तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। अगर सैमसन की फॉर्म सही नहीं हुई तो ईशान प्लेइंग 11 में सैमसन की जगह ले सकते हैं।

    शुभमन गिल की जगह दी गई

    शुभमन गिल को मुख्य स्क्वाड से बाहर रखा गया, लेकिन उनके आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं। शुभमन गिल ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 869 रन बनाए हैं, जिनका औसत 28 रहा है। यह संजू सैमसन के मौजूदा प्रदर्शन से काफी बेहतर है। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 140 के आसपास है, जो कि अच्छा माना जाता है।

    बढ़ता जा रहा है खतरा

    वर्ल्ड कप जैसे-जैसे करीब आ रहा है, संजू सैमसन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अपनी फॉर्म वापस नहीं ला पाते हैं, तो सेलेक्टर्स को कोई बड़ा और शायद आखिरी फैसला लेना पड़ सकता है। ईशान की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी20 में 32 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं ईशान ने लगातार घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।