ईशान कर रहे थे ताबड़तोड़ बैटिंग
ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने पावरप्ले में 75 का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले 2007 में जोहान्सबर्ग में भारत ने 76 का स्कोर बनाया था। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन को आउट कर 122 रन की साझेदारी तोड़ी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 18 गेंदों में 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे। इन बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य को 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
ईशान से क्यों नाराज थे सूर्या?
मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के खाने में क्या खाया था, लेकिन मैंने कभी किसी को इतनी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा, जब टीम 6 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी और पावरप्ले खत्म होने पर स्कोर 60 के पार था। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज खुलकर खेलें। मुझे गुस्सा आया था कि वह पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक नहीं दे रहा था, लेकिन मैं पिच की परिस्थितियों को समझ पा रहा था।’
टीम के माहौल पर क्या बोले सूर्या?
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, ‘मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे अच्छा ब्रेक मिला था और खेल से पहले मैंने अच्छी प्रैक्टिस भी की थी। गेंदबाजों का प्रयास अविश्वसनीय था। जब वे 110 रन पर 2 विकेट पर थे, तो मुझे लगा कि उनका स्कोर 230 के पार जाएगा, लेकिन सभी गेंदबाजों ने मिलकर जिम्मेदारी ली। मैं अभी जो हो रहा है उसका पूरा आनंद ले रहा हूं। टीम का माहौल खुशनुमा है और मैं इसे ऐसे ही बनाए रखना चाहता हूं।’














