एमएस धोनी ने शुरू की प्रैक्टिस
झारखंड स्टेट क्रिकेट ऐसोसिएशन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर हुई है। उस वीडियो में एमएस धोनी अपने येलो पैड्स पहन रहे हैं और इसके बाद वह हाथ में बल्ला पकड़कर किसी से बात कर रहे हैं। इसकी कैप्शन में जेएससीए ने लिखा, देखो कौन वापस आया है, प्राइड ऑफ जेएससीए महेंद्र सिंह धोनी। आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने छठे आईपीएल टाइटल के लिए उतरेगी।
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। वे 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत पाए थे। एमएस धोनी का सीजन भी ज्यादा खास नहीं रहा था। उन्होंने 13 पारियों में 24.50 की औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद माही ने एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी की थी।
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
44 साल के एमएस धोनी ने 2008 से अब तक आईपीएल में कुल 278 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 242 पारियों में 137.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5439 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 24 फिफ्टी ठोकी हैं। उनका बेस्ट स्कोर आईपीएल में नाबाद 84 रन है। संजू सैमसन के सीएसके में आने के बाद माही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल 2026 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।














