क्या कह रही कांग्रेस?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है कि अब जनगणना में जाति के लिए कोई कॉलम नहीं है। वह (पीएम मोदी) जो कहते हैं, उसका ठीक उल्टा करते हैं। वे (बीजेपी) कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, और फैसले लेने से पहले बिना सोचे-समझे काम करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये (पीएम मोदी) व्यक्ति जब कुछ कही तो समझ लीजिए उसका उल्टा करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम कुछ सोचते नहीं है। इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा था।
समाजवादी पार्टी ने उठाया था सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना न करना पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) समाज के खिलाफ भाजपाई साजिश है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या? जातिगत जनगणना भी भाजपा का जुमला है।
सपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का सीधा फार्मूला है-न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण-अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा। उन्होंने आगे लिखा कि आज भाजपा पर भरोसा करनेवाले अपने को ठगा हुआ ही नहीं, बल्कि घोर अपमानित भी महसूस कर रहे हैं।














