दरअसल, जब मृणाल और धनुष के रिश्ते को लेकर रिपोर्ट्स आईं तो एक्ट्रेस के एक करीबी सोर्स ने इसका खंडन किया था। कहा था कि ये सब महज अफवाह है। ऐसा कुछ नहीं है। मगर अब एक्ट्रेस का साउथ इंडियन ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह धनुष के साथ शादी की रस्में करती दिख रही हैं। साथ ही तृषा, श्रुति हासन, अनिरुद्ध रविचंदर, अजित कुमार, दुलकर सलमान और थलपति विजय जैसी नामी हस्तियां कपल के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं।
धनुष और मृणाल की शादी की सच्चाई
धनुष और मृणाल के इस वायरल क्लिप में जरा भी सच्चाई नहीं है। ये AI जेनेरेटेड वीडियो है, जिसे वायरल किया जा रहा है। इस पर लोगों ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘अजित कुमार फिलहाल दुबई में हैं।’ एक ने लिखा, ‘AI का बढ़िया इस्तेमाल किया।’ एक ने लिखा, ‘धनुष भी शॉक्ड है।’ एक ने लिखा, ‘बढ़िया एडिट किया है।’ वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला इमोजी बनाया है।
मृणाल और धनुष की आने वाली फिल्म
मृणाल ठाकुर के करीबी सोर्स ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को बताया था कि एक्ट्रेस कोई शादी नहीं कर रही हैं। ये सिर्फ अफवाह है जो फैलाई जा रही है। उनकी फरवरी में फिल्म रिलीज हो रही है और फिर मार्च में तेलुगू मूवी आएगी। इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘दो दीवाने सहर में’, ‘डकैत: ए लव स्टोरी’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’ में दिखाई देंगी। वहीं, धनुष फिल्म ‘कारा’ में नजर आएंगे।














