वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पड़ोसी देश कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ ट्रेड डील करता है तो वह सभी आयात पर 100% टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप की यह धमकी कनाडा के प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के एक हफ्ते बाद दी है। इस दौरे के बाद कनाडा और चीन ट्रेड डील की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप पहले से ही कनाडा से नाराज हैं। अपने नए पोस्ट में ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को जानबूझकर गवर्नर कहा है। ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने पर जोर दे रहे हैं।
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर क्या लिखा
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए सामान और प्रोडक्ट अमेरिका भेजने के लिए ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बनाएंगे, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह से खत्म कर देगा, जिसमें उनके बिजनेस, सोशल ताना-बाना और आम जीवन का तरीका भी शामिल है। अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों और प्रोडक्ट पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।”