• International
  • Starlink News: एलन मस्क के स्टारलिंक से 3,732 बार टकराने वाले थे चीनी सैटेलाइट, SpaceX ने कैसे टाला बड़ा हादसा

    वॉशिंगटन: अमेरिका की प्राइवेट अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल स्पेसएक्स को अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स को 148,696 टक्कर से बचाने के लिए रास्ता बदलना (पैंतरेबाजी) पड़ा थी। इसमें सबसे बड़ा खतरा चीनी सैटेलाइट थे। चीनी सैटेलाइटों की वजह से स्टारलिंक फ्लीट को 3,732 बार रास्ता बदलना पड़ा।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन: अमेरिका की प्राइवेट अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल स्पेसएक्स को अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स को 148,696 टक्कर से बचाने के लिए रास्ता बदलना (पैंतरेबाजी) पड़ा थी। इसमें सबसे बड़ा खतरा चीनी सैटेलाइट थे। चीनी सैटेलाइटों की वजह से स्टारलिंक फ्लीट को 3,732 बार रास्ता बदलना पड़ा। ऐसी पैंतरेबाजी से सैटेलाइटों का ईंधन खर्च होता है और उसकी उम्र कम हो जाती है। चीन और अमेरिका दोनों अतंरिक्ष में इंटरनेट मेगाकॉन्स्टेलेशन बना रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में सैटेलाइटों को तैनात किया जा रहा है। ऐसे में इनके बीच टक्कर की संभावना भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा अंतरिक्ष में मौजूद कचरे भी इन इंटरनेट मेगाकॉन्स्टेलेशन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनते दिख रहे हैं।

    चीन की एक सैटेलाइट के कारण 1143 बार बदलना पड़ा रास्ता

    31 दिसंबर को US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन में स्पेसएक्स द्वारा दायर एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 1 जून से 30 नवंबर के बीच स्टारलिंक सैटेलाइट्स ने 148,696 टक्कर से बचने की पैंतरेबाज़ी की। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 20 अलग-अलग स्पेस ऑब्जेक्ट्स में से, जिनके लिए स्टारलिंक सैटेलाइट्स को एडजस्ट करना पड़ा, सात चीन के थे, जिनकी वजह से 3,732 पैंतरेबाज़ी करनी पड़ी। इसका सबसे बड़ा कारण होंगकिंग टेक्नोलॉजी का होंगहू-2 सैटेलाइट था, जिसकी वजह से 1,143 ऐसी पैंतरेबाज़ी करनी पड़ी। यह एक्सपेरिमेंटल सैटेलाइट दिसंबर 2023 में लैंडस्पेस के झूके 2 Y-3 रॉकेट से लॉन्च किया गया था।

    चीन के अंतरिक्ष कचरे भी खतरा बनें

    पिछले साल जनवरी में युन्याओ एयरोस्पेस के युन्याओ-1 इंटरनेट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन के हिस्से के रूप में लॉन्च किए गए एक और सैटेलाइट की वजह से 431 पैंतरेबाज़ी करनी पड़ी। नवंबर 2022 में एक चीनी लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट के लॉन्च से बचे अंतरिक्ष कचरे के चार अलग-अलग टुकड़ों की वजह से 1,748 पैंतरेबाज़ी हुई, जबकि 2007 में एक चीनी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण से बचे एक टुकड़े की वजह से 410 और पैंतरेबाज़ी हुई।

    अमेरिकी और अर्जेंटीना के सैटेलाइटों ने भी बढ़ाई टेंशन

    जिन ऑब्जेक्ट्स की वजह से सबसे ज्यादा पैंतरेबाजी करनी पड़ी, उनमें पांच अमेरिका के सैटेलाइट्स और स्पेस डेब्रिस के टुकड़े थे। इनकी वजह से 2,371 मूवमेंट हुए, साथ ही चार अर्जेंटीना के सैटेलाइट्स थे जिन्हें अब एक US-बेस्ड कंपनी ऑपरेट करती है, जिनकी वजह से 2,000 से ज्यादा मूवमेंट हुए। स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑन-बोर्ड सिस्टम और हॉल-इफेक्ट थ्रस्टर्स की मदद से दूसरे ऑब्जेक्ट्स से खुद ही बचने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक प्रोपेलेंट को तेज करने के लिए इलेक्ट्रिक और मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करते हैं।

    स्पेसएक्स ने क्यों जताई चिंता

    स्पेसएक्स ने अपनी फाइलिंग में कहा, “अंतरिक्ष में प्रभावी टक्कर से बचाव के लिए स्पेसक्राफ्ट ऑपरेटर्स के बीच लगातार डेटा शेयरिंग और भरोसेमंद कम्युनिकेशन जरूरी है, लेकिन डेटा शेयरिंग की चुनौतियां बनी हुई हैं।” उसने आगे कहा, “इंटरनेशनल कोऑर्डिनेशन से एक और मुश्किल बढ़ जाती है, खासकर चीनी और रूसी ऑपरेटरों के साथ जो अक्सर एपहेमेरिड्स या कॉन्टैक्ट जानकारी शेयर नहीं करते हैं, जबकि वे मैनेवरेबल सैटेलाइट्स का एक बड़ा हिस्सा ऑपरेट करते हैं।” एपहेमेरिड्स डेटा सेट या टेबल होते हैं जो अक्सर मैथमेटिकल मॉडल से बनाए जाते हैं और जो खास समय अंतराल पर किसी सैटेलाइट या आकाशीय पिंड की ट्रेजेक्टरी, स्थिति और वेलोसिटी बताते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।