• Sports
  • आयुष म्हात्रे-वैभव सूर्यवंशी ने धोया, आरएस एम्ब्रिश भी छाए, भारत ने न्यूजीलैंड को U19 वर्ल्ड कप में धोया

    नई दिल्ली: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड को बुलवायो में डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से एकतरफा मैच में हरा दिया। भारत अब तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। भारत सुपर सिक्स में बिना कोई मैच हारे पहुंच गई है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड को बुलवायो में डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से एकतरफा मैच में हरा दिया। भारत अब तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। भारत सुपर सिक्स में बिना कोई मैच हारे पहुंच गई है। बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड का मैच 37-37 ओवर का हो गया था।

    भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

    बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड 36.2 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। भारत के लिए आरएस एम्ब्रिश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 3 विकेट हेनिल पटेल ने लिए। 1-1 विकेट खिलन पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान ने लिए। न्यूजीलैंड के लिए माइकल सैमसन ने नाबाद 37 रन बनाए। सेलविन जिम संजय ने 28 रन बनाए। जैकब जेम्स कॉटर ने 23 रन बनाए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।