भारत ने न्यूजीलैंड को 36.2 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया था। कीवी टीम को ऑल आउट करने में आरएस एम्ब्रिश ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।
कौन हैं आरएस एम्ब्रिश?
बता दें कि 2007 में जन्में आरएस एम्ब्रिश तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वह शानदार ऑलराउंर हैं। एम्ब्रिश बैटिंग के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। डॉमेस्टिक क्रिकेट में वह तमिलनाडु के लिए ही खेलते हैं। बता दें कि लेफ्ट हैंड बैटर हैं और सीधे हाथ से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने तमिलनाडु की कप्तानी करते हुए उन्हें कूच बेहार ट्रॉफी भी जितवा रखी है।
आरएस एम्ब्रिश के पास टॉप छह में बल्लेबाजी करने की प्रतिभा है। इसके अलावा वह नई गेंद से बॉलिंग करने का भी दम रखते हैं। वह आने वाले समय में भारत के लिए अगले हार्दिक पंड्या बन सकते हैं।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहा भारत
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक अमेरिका और बांग्लादेश को धूल चटाई है। अमेरिका से भारत ने डीएलएस मेथड के चलते 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने डीएलएस मेथड के चलते 18 रन से मैच जीत लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 67 गेंद में 72 रन बनाए थे। उनकी पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे।













