पार्टी हित की बात करने वाले किनारे
पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक बहुत सीनियर नेता, जो मंत्री भी रह चुके हैं, शकील अहमद कहते हैं कि राहुल गांधी सबसे कायर और नासमझ इंसान हैं। शकील अहमद के अनुसार राहुल गांधी को कोई भी ऐसा व्यक्ति पसंद नहीं है जो उन्हें बॉस की तरह ट्रीट न करे। इसीलिए उन्होंने सोनिया गांधी के साथ काम करने वाले कई सीनियर नेताओं को किनारे कर दिया।
पूनावाला ने कहा कि जो भी राष्ट्रीय हित या पार्टी के हित की बात करता है, राहुल गांधी उसे किनारे कर देते हैं… चाहे वह शकील अहमद हों, तारिक अनवर हों, सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हों, या कुमारी शैलजा हों। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये सभी कह रहे हैं कि वे वोट में धांधली की वजह से नहीं, बल्कि अंदरूनी कमजोरियों की वजह से हारे। लेकिन राहुल गांधी खुद को बचाने के लिए बार-बार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं।
राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता! भंडारी ने एक्स पर शकील अहमद का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके शकील अहमद यह बात मान रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का बंटाधार हो रहा है। आने वाले समय में कांग्रेस देश की राजनीति में तीसरी पार्टी भी नहीं रह पाएगी।
थरूर ने अहमद के बयान पर टिप्पणी से किया इनकार
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शकील अहमद के बयान पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर ने साफ कहा कि मैं दूसरों के बयानों पर कमेंट नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि अगर शकील साहब ने यह कहा है, तो उनसे बात करें। वह खुद बोल सकते हैं… मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इन मुद्दों पर पब्लिक में बात करना सही होगा।













