वीडियो में ऋषि कपूर भरत का हाथ पकड़कर उन्हें वरमाला के लिए मंच तक ले जाते हुए दिख रहे हैं। रिद्धिमा को उनके भाई रणबीर कपूर स्टेज पर लेकर आए। उन्होंने अपने खास दिन के लिए नारंगी-लाल लहंगा पहना था और भरत ने क्रीम रंग की शेरवानी पर सेहरा पहना था।
रिद्धिमा कपूर ने दिखाया शादी का वीडियो
रिद्धिमा ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘बीस साल पहले, मेरे माता-पिता ने मेरा हाथ थामकर मुझे अपने प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के साथ एक नए जीवन में भेजा था। आज मेरे पास जो कुछ भी है, उसकी शुरुआत उन्हीं से हुई है। भरत, तुममें मुझे एक ऐसा साथी मिला है जो हर मौसम में मेरे साथ खड़ा रहा है – मेरा हाथ, मेरा दिल और हमारा जीवन एक साथ थामे हुए। हमारी इस यात्रा को इतना सार्थक और हमारे घर को इतना प्यार से भरने के लिए धन्यवाद।’
दीया मिर्जा और फराह खान ने लुटाया प्यार
उन्होंने आगे लिखा, ‘इतने साल के बाद भी, हमने साथ मिलकर जो जीवन बनाया है, वह आज भी मेरे चेहरे पर वही मुस्कान लाता है। प्यार, विकास और साथ के 20 साल। आज भी हर दिन तुम्हें ही चुनती हूं। हमारी सालगिरह मुबारक हो 25/01/06।’ कई सारे लोगों ने रिद्धिमा पर प्यार लुटाया है। दीया मिर्जा ने लिखा- सालगिरह मुबारक। फराह खान और महीप कपूर ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दीं। एक फॉलोअर ने लिखा- आप दोनों को जीवन भर खुशियां, प्यार और साथ मिले… सालगिरह मुबारक। एक ने लिखा- बधाई हो, ढेर सारी शुभकामनाएं, सालगिरह मुबारक।
रिद्धिमा और भरत की बेटी समारा
रिद्धिमा और भरत की एक बेटी भी है जिसका नाम समारा है। रिद्धिमा रियलिटी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में शालिनी पासी, नीलम, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा खान के साथ नजर आ चुकी हैं। वह अपनी मां नीतू कपूर और कपिल शर्मा के साथ अपनी पहली फिल्म पर भी काम कर रही हैं।















