• Business
  • सोसायटी हो तो ऐसी! कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं, उल्टा फ्लैट मालिकों को मिलते हैं 2.50 लाख रुपये

    नई दिल्ली: मुंबई जैसे शहर में जहां घर खरीदना तो दूर, महीने का मेंटेनेंस भरना भी आम आदमी के लिए बड़ी चुनौती होता है। वहीं दक्षिण मुंबई में एक ऐसी हाउसिंग सोसायटी है जो इस सोच को पूरी तरह पलट देती है। यहां रहने वाले लोग न तो मेंटेनेंस चार्ज देते हैं और न ही


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: मुंबई जैसे शहर में जहां घर खरीदना तो दूर, महीने का मेंटेनेंस भरना भी आम आदमी के लिए बड़ी चुनौती होता है। वहीं दक्षिण मुंबई में एक ऐसी हाउसिंग सोसायटी है जो इस सोच को पूरी तरह पलट देती है। यहां रहने वाले लोग न तो मेंटेनेंस चार्ज देते हैं और न ही किसी खर्च की चिंता करते हैं, बल्कि सोसायटी खुद उन्हें हर साल लाखों रुपये का भुगतान करती है।

    दक्षिण मुंबई की पॉश हाउसिंग सोसायटी जॉली मेकर (Jolly Maker) टावर अपने फ्लैट मालिकों को सालाना करीब 2.5 लाख रुपये का पेमेंट करती। इस अनोखी व्यवस्था को लेकर हाल ही में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
    साल 2025 में कम बिके मकान, 2022 के बाद आई सबसे बड़ी सुस्ती, कीमतों में कितना बदलाव?

    मेंटेनेंस चार्ज शब्द ही नहीं है यहां

    मुंबई में आमतौर पर कफ परेड, नरीमन पॉइंट जैसे इलाकों में रहने का मतलब है हजारों रुपये का मासिक मेंटेनेंस। लेकिन जॉली मेकर टावर में यह शब्द मानो शब्दकोश से ही गायब है। यहां रहने वाले लोगों को न केवल मेंटेनेंस से पूरी राहत है, बल्कि साल के अंत में उन्हें मोटा ‘डिविडेंड’ भी मिलता है।

    कैसे हुआ यह सब?

    इस अनोखे मॉडल की कहानी 1970 के दशक से शुरू होती है। जब जॉली मेकर के बिल्डर ने फ्लैट बेचने शुरू किए, तो खरीदारों के सामने एक खास शर्त रखी गई। फ्लैट खरीदने के साथ-साथ उन्हें नरीमन पॉइंट स्थित बिल्डर की एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी हिस्सेदारी लेनी थी। उस समय यह शर्त लोगों को अतिरिक्त बोझ लग सकती थी, लेकिन आज वही फैसला फायदे का सौदा साबित हुआ है।

    किराए से चलती है पूरी सोसायटी

    नरीमन पॉइंट की उस कमर्शियल बिल्डिंग से आज करीब 50 लाख रुपये महीना किराया आता है। यह पूरी रकम जॉली मेकर सोसायटी के फंड में जाती है। इसी पैसे से बिल्डिंग की सुरक्षा, साफ-सफाई, लिफ्ट, स्टाफ और अन्य सभी मेंटेनेंस खर्च पूरे किए जाते हैं। खर्चों के बाद जो रकम बचती है, उसे सोसायटी के सदस्यों में बांट दिया जाता है।

    घर नहीं, कमाई करने वाला निवेश

    जॉली मेकर टावर में रहना सिर्फ एक घर का मालिक होना नहीं है, बल्कि एक मजबूत बिजनेस मॉडल का हिस्सा बनना है। यहां के फ्लैट मालिकों को सालाना करीब 2.5 लाख रुपये की अतिरिक्त इनकम होती है। यानी यह घर न सिर्फ रहने की जगह है, बल्कि हर साल कमाई करने वाला निवेश भी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।