पीएम मोदी 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के 18वें संस्करण को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भारत कई देशों के साथ व्यापार और आवागमन के समझौते कर रहा है। ये व्यापार समझौते देश के युवाओं के लिए नए अवसर ला रहे हैं।’ उन्होंने अपनी सरकार की ओर से किए जा रहे बड़े सुधारों पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ की चर्चा हर जगह हो रही है और हर नए भर्ती हुए कर्मचारी की इसमें भूमिका है। उन्होंने नए कर्मचारियों को एक काम सौंपते हुए कहा, ‘याद कीजिए, पिछले 5-7 सालों में, आपने कब और किस रूप में सरकार से संपर्क किया? चाहे आपका किसी सरकारी दफ्तर में काम रहा हो, या आपने किसी अन्य माध्यम से बातचीत की हो और आपको परेशानी हुई हो, कोई कमी महसूस हुई हो, या झुंझलाहट हुई हो – बस ऐसी बातों को याद रखिए। अब आपको यह तय करना है कि जिन बातों ने आपको परेशान किया, कभी आपके माता-पिता को परेशान किया, कभी आपके दोस्तों को परेशान किया, और जो बातें आपको चुभती थीं, बुरा लगता था, या गुस्सा दिलाती थीं – अब आप अपने कार्यकाल के दौरान अन्य नागरिकों को वे परेशानियां नहीं होने देंगे।’
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है और इससे युवाओं के लिए कई नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसने एक दशक में अपना सकल घरेलू उत्पाद (GDP) दोगुना कर लिया है। उन्होंने बताया, ‘आज, सौ से अधिक देश भारत में निवेश कर रहे हैं।’















