हॉट-की स्वैप की वैल्यू 24 घंटे पहले 0.001724 डॉलर (करीब 16 पैसे) थी। पिछले 24 घंटे में इसमें इस कदर तेजी आई कि यह सीधे 0.4253 डॉलर (करीब 39 रुपये) पर पहुंच गई। यानी इसने 24 घंटे में 24500% से ज्यादा रिटर्न दे दिया। अगर आपने इसमें 24 घंटे पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 2.45 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।
1 लाख के बना दिए 8.60 करोड़ रुपये, पैसों की बारिश कर रही यह क्रिप्टोकरेंसी, कीमत ₹12 से कम
मार्केट कैप में गिरावट
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आई है। यह करीब एक फीसदी गिरकर करीब 3 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार फियर एंड ग्रीड इंडेक्स भी गिरकर 34 पर आ गया है। यानी निवेशकों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर थोड़ा डर का माहौल है। क्योंकि क्रिप्टो मार्केट में पिछले काफी समय से कोई बड़ा उछाल नहीं आया है। बल्कि मार्केट उथल-पुथल भरी रही है।
बाकी क्रिप्टो की क्या स्थिति?
बिटकॉइन समेत लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के दौर से गुजर रही हैं। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में करीब 1 फीसदी और 7 दिनों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी फिर से 89 हजार डॉलर से नीचे गिर गया है। इथेरियम और सोलाना ने भी 7 दिनों में 11 फीसदी से ज्यादा गोता लगाया है। कार्डानो करीब 10 फीसदी लुढ़क गई है। वहीं केंटन में 7 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे कारोबार होता है। ऐसे में इनकी कीमत पल-पल बदलती रहती है। कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी गिर जाती है और निवेशकों को बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।













